by Ganesh_Kandpal
Feb. 6, 2025, 5:22 p.m.
[
407 |
0
|
0
]
<<See All News
रामगढ़ महाविद्यालय में नशा मुक्ति कार्यशाला आयोजित, जागरूकता ही बचाव का उपाय
रामगढ़, 6 फरवरी 2025: “जागरूकता और इच्छाशक्ति से ही नशे के दुष्चक्र से बाहर निकला जा सकता है।” इसी संदेश के साथ राजकीय महाविद्यालय, रामगढ़ में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गांधी ने कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है और युवा पीढ़ी को इसे रोकने की दिशा में आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय गांधी और प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है, इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सार्थक उद्देश्य की ओर ले जाना चाहिए।
वक्ताओं के विचार
• डॉ. नीमा पंत ने कहा कि समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति खतरनाक संकेत है, इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
• डॉ. संध्या गढ़कोटी ने सुझाव दिया कि अगर कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में आ जाता है, तो उसे प्यार और समझदारी से नशा मुक्ति केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।
• डॉ. हरेश राम ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे समाज को बर्बाद कर रहा है, इससे बचने के लिए हर स्तर पर जागरूकता जरूरी है।
• कार्यक्रम आयोजक डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने नशे को बर्बादी की पहली सीढ़ी बताया और युवाओं से इसे पूरी तरह त्यागने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, विचार गोष्ठी और रैलियों का आयोजन लगातार होना चाहिए।
• वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. माया शुक्ला ने कहा कि युवा जागरूकता के माध्यम से समाज को इस बुराई से मुक्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मला रावत ने किया।
छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी
इस कार्यशाला में पायल आर्य, नीलम, संध्या, रेनू, मनीषा, नम्रता, रीता, हिमांशी, नित्या, मयंक, महक सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
सहयोगी भूमिका में हिमांशु बिष्ट, कुंदन गोस्वामी, गणेश बिष्ट और प्रेम भारती ने विशेष योगदान दिया।
नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
कार्यशाला में वक्ताओं और छात्र-छात्राओं ने नशे को समाज के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि नशे के दुष्प्रभावों को खत्म करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर होता रहना चाहिए।
नैनीताल नगर पालिका के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज नैनीताल नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और 15 वार्डों के सभासद…
खबर पढ़ेंमेडिकल जांच दरों में भारी वृद्धि, हरीश पनेरु ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन रुद्रपुर, 6 फरवरी 2025: उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.