by Ganesh_Kandpal
March 28, 2021, 6:24 p.m.
[
754 |
0
|
1
]
<<See All News
गणेश चन्द्र काण्डपाल:नैनीताल.
राम सेवक सभा के 25वें फागोत्सव के तहत रविवार को राम सेवक सभा प्रांगण में जमकर अबीर गुलाल उड़ा। आज के कार्यक्रम की शुरुआत छोटे बच्चों ने स्वांग बनकर की। राधा, कृष्ण,शिव समेत विभिन्न रूप में बच्चों ने स्वांग रचा। लोक कलाकारों द्वारा होली के गीतों से समा बांध दिया। इस दौरान लोग जमकर थिरकने पर मजबूर हो गए।
होली जुलूस में होल्यार होली के गीत गाकर सभी जनो को मंत्रमुग्ध कर रहे थे। नगर में आये पर्यटक भी रूक कर होली का आनंद ले रहे थे। होल्यार कैलाश जोशी की अगुवाई में विभन्न प्रकार की होली गायकी के साथ जो नर जीवे खेले फाग…गीत गाकर आशीष भी दे रहे थे।
होली जुलूस मल्लीताल बाजार,आर्यसमाज, तल्लीबाजार से होता हुआ वापस राम सेवक सभा प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन डा. ललित तिवारी द्वारा किया गया।
इस दौरान सभा अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी,डॉ ललित तिवारी,विमल साह, पप्न्न जोशी, मुकेश जोशी, कैलाश जोशी, विमल चौधरी, कमलेशढौंडियाल,तरुण कान्डपाल. सुमित खन्ना.,मयंक टण्डन, मोंटू साह, भुवन नेगी मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के संस्थापक पुनीत टंडन,आदि मौजूद रहे।
गणेश कांडपाल, नैनीताल: पर्यटन नगरी नैनीताल में शनिवार, रविवार और होली अवकाश के कारण नैनी…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड में ब्रहस्पतिवार को कोरोना के 192 लोग संक्रमित मिले। एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज देहरादून में 89, हरिद्वार में 57 और नैनीताल में 19 संक्रमित मिले
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.