राजभवन नैनीताल का आज 123 वां जन्मदिन

by Ganesh_Kandpal

April 27, 2021, 9:17 a.m. [ 590 | 0 | 1 ]
<<See All News



गणेश कान्डपाल, नैनीताल:
सरोवर नगरी की खूबसूरती पर चार चांद लगाने वाले ऐतिहासिक राजभवन को आज 123 साल पूरे हो गए। इस समय नैनीताल के राजभवन को निहारने के लिए पर्यटकों को इंतजार करना पढता था। कोरोनावायरस के कारण राजभवन में भी सुनसानी छाई हुई है।
राजभवन की नींव 27 अप्रैल वर्ष 1897 को रखी गई थी। करीब दो साल में यह भवन तैयार हो गया था। इसे पश्चिमी गौथिक शैली से बनाया गया और अंग्रेजी के अक्षर ई का आकार दिया गया। भवन तैयार करने में सर एंथोनी पैट्रिक मैकडोनल की अहम भूमिका रही थी। भवन में बने गोल्फ कोर्स को दुनिया के सबसे बेहतरीन गोल्फ कोर्स में से एक माना जाता है। हर साल मई में यहां गवर्नर गोल्ड कप प्रतियोगिता होती है। साल 1994 में पहली बार इसे आम लोगों के लिए खोला गया था।
बकिंघम पैलेस के नाम से जाने जाना वाला राजभवन समुद्र सतह से 6475 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। अंग्रेजी वर्णमाला के ‘ई’ रूप में बने भवन का डिजाइन श्रेय स्टेक्स ने तैयार किया। एचडी वाइल्डबल्ड की देखरेख में इसका निर्माण हुआ। राजभवन में बर्मा से लाई टीक की लकड़ी, स्थानीय पत्थर और इंग्लैंड से लाए गए शीशे टाइल्स आदि लगाए गए हैं। राजभवन 220 एकड़ में फैला है। इसके 50 एकड़ में गोल्फ फील्ड है। 160 एकड़ भूमि पर घना जंगल और वनस्पति हैं।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Health

पत्रकार हसीन खान का कोरोना से देहांत

अमर उजाला के पत्रकार हसीन खान का कल रात यहां सुशीला तिवारी अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना पाॅजिटिव थे। लंबे समय से उनका सुशीला तिवारी अस्पताल में इल…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

90 प्रतिशत कोविशील्ड और 10 प्रतिशत कोवैक्सीन का टीका लगेगा युवा…

उत्तराखंड़ में बढ़ते कोरोना संक्रमत के बीच आयोजित कैबिनेट मंत्री मंडल की बैठक आयोजित की गई, बैठक में कई विषयों पर गहन चर्चा के बाद कैबिनेट ने निर्णय लिया, ब…

खबर पढ़ें