आईपीएस अधिकारी ने राजभवन में पत्रकारों को पत्रकार वार्ता करने से रोका

by Ganesh_Kandpal

Dec. 16, 2021, 6:46 p.m. [ 414 | 0 | 1 ]
<<See All News



आज नैनीताल में पत्रकारों से उस समय बदसलूकी करने का मामला सामने आया जब पत्रकार राजभवन में राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की प्रेस वार्ता करने पहुंचे। बताया जाता है कि इस दौरान आईपीएस अधिकारी रचिता द्वारा पत्रकारों को रोक दिया गया और उनसे अभद्रता की गयी। इस घटनाक्रम से पत्रकारों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार राज्यपाल गुरमीत सिंह के राजभवन नैनीताल में पहली बार आगमन पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी थी। इसकी सूचना भी पत्रकारों को दी गयी थी। पत्रकार वार्ता साढ़े तीन बजे आहूत की गई थी तो पत्रकार समय पर वहां पहुंच गए। लेकिन तभी पत्रकारों को राजभवन के बाहरी गेट पर ही रोक दिया गया। बदसलूकी से गुस्साए पत्रकार वहां से लौटने लगे। इसके बाद कुछ अधिकारियों की विशेष अनुमति के बाद अन्य पत्रकार राजभवन प्रांगण तक पहुंचे। यहां साढ़े चार बजे तक पत्रकारों को इंतजार करना पड़ा। इसके बाद करीब साढ़े चार बजे जिला सहायक सूचना अधिकारी द्वारा पत्रकार वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। बताया जाता है कि आईपीएस अधिकारी रचिता द्वारा पत्रकारों से यह कहा गया कि यहीं बाइट-वाइट जो लेनी हो ले लो। इस पर जब उनसे नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी ने कहा कि महामहिम की पत्रकार वार्ता तो बैठकर होनी चाहिए। तो बोलीं, पत्रकार वार्ता तो यहीं होगी, आप जाइए। यही नहीं आरोप है कि आईपीएस अधिकारी ने मातहतों को पत्रकार जोशी को बाहर करने को निर्देशित भी किया। इस पर पत्रकार आक्रोशित हो गए। इस घटना पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी व कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी सहित समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आईपीएस अधिकारी रचिता द्वारा की गई अभद्रता की कड़े शब्दों में निंदा की है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

राजभवन में पत्रकारों से हुई अभद्रता मामले में डीआईजी के माध्यम…

उत्तराखंड राजभवन में 16 दिसंबर को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के प्रथम बार नैनीताल आगमन पर पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता पर संबंधित अधिकारी द्वार…

खबर पढ़ें
Card image cap Sport

सोहेल इलेवन और न्यू जनरेशन अपने मैच जीतकर अगले दौर में

एंटी जीएनडीए से के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय पृथ्वीराज सिंह बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 आज का प्रथम मैच सिटी इलेवन ब्लू और सोहेल इलेवन के …

खबर पढ़ें