by Ganesh_Kandpal
Sept. 18, 2024, 7:17 p.m.
[
352 |
0
|
0
]
<<See All News
**राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में एनसीसी नेवल प्लाटून का इनरोलमेंट, 24 नए कैडेट्स का पंजीकरण**
आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में एनसीसी नेवल प्लाटून में नए कैडेट्स का इनरोलमेंट किया गया। पंजीकरण प्रक्रिया 05 यूके नेवल बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौसेना) चंदर विजय नेगी के निर्देशन और सुपरविजन में सम्पन्न हुई।
कैप्टन नेगी के आगमन पर प्रधानाचार्य ए.के.एस. गौड़ ने उनका स्वागत किया। पंजीकरण के दौरान इच्छुक छात्र-छात्राओं ने दौड़, पुशअप और सिटअप जैसे शारीरिक क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया। इस प्रक्रिया में पेटी ऑफिसर मुकेश कुमार आर्या और सीनियर एनसीसी कैडेट्स ने सहयोग किया।
कुल 24 कैडेट्स, जिनमें 18 छात्र और 6 छात्राएँ शामिल हैं, का चयन कैप्टन नेगी की संस्तुति पर किया गया। अंत में प्रधानाचार्य ने कैप्टन नेगी का आभार व्यक्त कर उन्हें विदा किया।
नैनीताल क्लब कॉन्फ्रेंस हॉल में आज नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा मानसखंड विषय पर आधारित भव्य चित्रकला और ऐपण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभा…
खबर पढ़ेंइस खबर के अनुसार, नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी और जान से मारने की धमकी के विरो…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.