पुलिस की ईमानदारी, पर्स में मिले 47000/-लौटाये

by Ganesh_Kandpal

May 19, 2021, 3:17 p.m. [ 564 | 0 | 0 ]
<<See All News



उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना काल में चलाए जा रहे मिशन हौसला में नैनीताल जिले के पुलिस कमीॅ न केवल जरूरतमंद लोगों तक सामान पहुंचा रहे है, बल्कि ईमानदारी का परिचय देकर लोगों का दिल भी जीत रहे हैं। पुलिस ने नैनीताल रोड पर मिला वह पसॅ भी उसके मालिक को लौटा दिया, जिसमें न केवल एटीएम कार्ड थे, 47 हजार रुपये की नकदी भी थी। पसॅ उत्तराखंड के समाज कल्याण निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी का निकला। उन्होंने पुलिस की खूब सराहना की।
पुलिस के मुताबिक कल 18 मई की रात्रि में थाना काठगोदाम से आरक्षी टीका राम व अशोक कुमार की रात्रि ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल बृजलाल पर लगी थी, ड्यूटी के दौरान रात्रि करीब 11 बजे दोनों पुलिसकर्मी को एक पर्स सड़क किनारे पड़ा मिला। उक्त पर्स में एटीएम कार्ड व 47 हजार रुपए नगद थे। उक्त दोनों कांस्टेबल द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए तत्काल काठगोदाम के थानाध्यक्ष विमल मिश्रा को उक्त संबंध में सूचना दी। जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा बृजलाल हॉस्पिटल में पहुंचकर पर्स के असल मालिक को सुपुर्द करने हेतु प्रयास किया गया। पर्स कोविड अस्पताल के पास गिरा हुआ मिला था। माना जा रहा था कि पसॅ किसी तीमारदार या इलाज हेतु आए किसी व्यक्ति का हो सकता है जो हॉस्पिटल के बिल की पेमेंट करने आए हों वह इतनी बड़ी रकम गुम होने पर काफी परेशानी एवम इलाज में आए खर्चे को चुकाने में असमर्थ भी होंगे, इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा आसपास पूछताछ की गई तथा पर्स में रखें दस्तावेजों व एटीएम कार्ड आदि के आधार पर उक्त पर्स व नगदी विनोद गिरी गोस्वामी निदेशक, समाज कल्याण विभाग निदेशालय हल्द्वानी का होना पाया गया, जोकि अपने पारिवारिक सदस्य की देखरेख एवम उपचार का बिल भुगतान करने हेतु बृजलाल अस्पताल आए थे।, संपर्क करने पर रात्रि में ही करीब आधे घंटे में ही विनोद गिरी गोस्वामी मौके पर आएं तथा दोनों आरक्षियों एवम काठगोदाम जनपद नैनीताल पुलिस की ईमानदारी एवम तत्काल की गई इस कार्यवाही की प्रशंसा की।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Weather

भवाली में घर की सुरक्षा दीवार टुटी, 2 धायल

नैनीताल तहसील के भवाली में भीमताल रोड स्थित नगारी गांव में एक निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार टूटकर नीचे घर में घुस गई। जिससे घर में सो रहे दो लोग मलव…

खबर पढ़ें
Card image cap Health

7019 लोग आज कोरोना से हुए रोग मुक्त

कोविड-19 के आज राज्य में 4785 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 295790 हो गया है जबकि आज राहत भरी खबर यह है कि आज अन्य दिनों की अपेक्षा कम मौत…

खबर पढ़ें