by Ganesh_Kandpal
April 16, 2024, 10:53 a.m.
[
626 |
0
|
0
]
<<See All News
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील स्थित कोटगाड़ी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार धौलछीना के पास गहरी खाई में गिर गईहादसे में कार सवार नैनीताल की बुजुर्ग महिला और पंतनगर निवासी उनके भाई की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोगों को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय एसएसबी जवान प्रमोद चंद्र पंत पुत्र गंगा दत्त पंत, उनकी पत्नी 52 वर्षीय दीपा पंत, निवासी जवाहरनगर पंतनगर ऊधमसिंह नगर, 50 वर्षीय सुषमा पंत पत्नी गजेन्द्र पंत, निवासी डांट भीमताल और 65 वर्षीय रेखा उप्रेती पत्नी सुबोध चंद्र, निवासी तल्लीताल नैनीताल बीती 12 अप्रैल को अपने पैतृक गांव उप्राडा गंगोलीहाट आए थे। गांव में 13 अप्रैल को पूजा करने के बाद सभी कोटगाड़ी मंदिर पांखू (थल) दर्शन को गए।
सोमवार सुबह पूजा अर्चना के बाद सभी कार से वापस लौट रहे थे। शाम को धौलछीना-सेराघाट के बीच कसानबैंड के पास अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते वाहन गहरी खाई में जा गिरा। एक महिला कुछ ही नीचे जाकर वाहन से छिटक गई, जबकि अन्य तीनों वाहन के साथ ही गहरी खाई में जा गिरे। वाहन को खाई में गिरता देख मौके पर मौजूद पशुपालन विभाग के अनिल अधिकारी ने शोर मचाया और लोगों को बुलाया। सूचना धौलछीना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद चारों को खाई से निकाला गया। एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने भाई-बहन रेखा उप्रेती और एसएसबी जवान प्रमोद चंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है।
माँ पिंगला देवी दरबार खुर्पाताल, महिला संगठन खुर्पाताल द्वारा आयोजित भव्य अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ हो गया है। प्रातः महिलाओं ने कुसुमी पिछौडे ,आभूषण धार…
खबर पढ़ेंचैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है. महागौरी नवदुर्गा का आठवां स्वरूप है. मां महागौरी की चार भुजाएं हैं और इनका वाहन वृषभ है. इसीलिए …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.