नैनीताल :नंदा देवी मेला राजकीय मेला घोषित ,पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने की घोषणा

by Ganesh_Kandpal

Sept. 24, 2023, 7:26 p.m. [ 192 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल, 24 सितम्बर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने नैनादेवी मन्दिर में जा कर मॉ नन्दा-सुनंदा देवी की पूर्जा अर्चना कर मॉ का आर्शीवाद प्राप्त किया। उन्होंने मन्दिर परिसर में आने वाले श्रृद्वालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नैनीताल इस सुन्दर नगरी में मॉ नन्दादेवी महोत्सव का अपना एक अगल महत्व है। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को मॉ नन्दादेवी महोत्सव की शुभकामानाऐं दी। उन्होंने मन्दिर परिसर के मुख्य मंच से सभी को सम्बोधित करते हुए इस मॉ नन्दादेवी महोत्सव को अब राजकीय मेला घोषित किया।
इस मौके पर नैनीताल विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, विश्वकेतु वैद्य ,दयाकिशन पोखरिया, जीवन्ती भट्ट, शंति मेहरा, हरीश राणा, अधिवक्ता नवीन जोशी (कन्नू), गजाला कमाल, विक्रम रावत, भगवत रावत, संतोष साह, रामसेवक सभा के कमलेश, भीम सिंह कार्की, हिमांशु जोशी, प्रो0 ललित तिवारी, कैलाश जोशी, प्रमोद सिंह बिष्ट गिरीश जोशी व आदि उपस्थित थे।

लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत नैनीताल विधानसभा क्षेत्र भीमताल के विकास खण्ड रामगढ़ के मौना-ल्वेशाल-कालापातल मोटर मार्ग के किमी 10 से इंटर कॉलेज व प्राइमरी पाठशाला होते हुए मटियाली से प्राचीन मन्दिर कालीरौ तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण (द्वितीय चरण स्टेज-1) लम्बाई 03 किलोमीटर का कार्य लागत रूपये 71.51 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत ओखलकाण्डा ब्लाक के अन्तर्गत पजैना-धैना-लिगरानी मोटर मार्ग लम्बाई 4.50 किमी के सुधारीकरण का कार्य लागत रूपये 248.64 लाख, विधानसभा लालकुआं के अन्तर्गत जोगा नाली से भवानीपुर खनपाल कटान मदनपुर मार्ग, लाखनमण्डी बैलवाल फार्म मार्ग, चोरगलिया बाजार से हनुमान मंदिर तक मल्ला पचौनिया मस्जिद मार्गों कुल लम्बाई 4.80 किलोमीटर के सुधार का कार्य लागत रूपये 56.19 लाख, मल्ला पचौनिया से सुनार धड़ा, आमखेड़, काटाबॉस मार्ग लम्बाई 05 किलोमीटर के सुधार का कार्य लागत रूपये 59.89 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत झुठपुर से कालीपुर तक सम्पार्क मार्ग एवं सितागंज मोटर मार्ग से गुरूद्वारा तक (कालीपुर, मानपुर, गुरूद्वारा रोड) कल्याणपुर पश्चिम मार्ग एवं बसंतपुर गौलापार मार्गों लम्बाई 5.50 किलोमीटर तक सुधारीकरण का कार्य लागत रूपये 60.13 लाख व अन्य कार्यों का शिलान्यास किया गया।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड डेम सैफ्टी रिव्यू पैनल द्वारा भीमताल बांध की सुरक्षा हेतु प्रस्तावित तात्कालिक उपचार तथा बंाध संरचना के व्यवहार के सतत निगरानी के लिए उपकरण व साधन यंत्र के कार्य लागत रूपये 199.05 लाख, भीमताल बांध के स्थायित्व के परीक्षण के लिए आवश्यक अध्ययन कार्य योजना लागत रूपये 95.58 लाख, नैनीताल शहर के अन्तर्गत दुर्गापुर नाले से सरस्वती विहार पार्वती प्रेमा जगाती आवासीय विद्यालय एवं आवासीय भवनों की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों लागत रूपये 99.36 लाख, विकास खण्ड हल्द्वानी में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त गौलापार मुख्य नहर के पुनर्निर्माण कार्य लागत 289.66 लाख के कार्य का शिलान्यास किया गया


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल: नंदा देवी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

श्री नंदा देवी महोत्सव नैनीताल में आज रामसेवक सभा मेंसांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही आदर्श समिति अल्मोड़ा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, संकल्प महि…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

२५ सितंबर से शिप्रा नदी में चलेगा वृहद स्वछता अभियान

जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक "स्वच्छता ही सेवा- 2023" कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न गति…

खबर पढ़ें