by Ganesh_Kandpal
Dec. 6, 2021, 5:01 p.m.
[
558 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित पंतपार्क क्षेत्र में फड़ लगाने वाले कारोबारियों को जिला प्रशासन द्वारा ठेले पार्क में न छोड़ने की चेतावनी देने के बावजूद भी नियमों का उल्लंघन कर अपनी मनमानी करने वाले फड़ कारोबारियों के ठेले ध्वस्त कर हल्द्वानी डंपिंग ग्राउंड भेज दिए गए। जिला प्रशासन की फड़ कारोबारियों के ख़िलाफ़ यह अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई है।
बतादें कि बीते कई समय से पंत पार्क में लगने वाले अवैध फड़ का मुद्दा गरमाया था। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार फड़ कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही थी। अवैध रूप से फड़ लगाने के साथ ही कारोबारी रात को अपना ठेला व अन्य सामान पंत पार्क पर ही छोड़ कर जा रहे थे। जिस पर कुछ दिन पूर्व एसडीएम प्रतीक जैन ने कार्रवाई करते हुए ठेले व अन्य सामान को जब्त कर लिया था। लेकिन फड़ कारोबारीयों ने अपना सामान छुड़वा लिया था।
वहीं बीते दिन रविवार को जब फिर से एसडीएम प्रतीक जैन ने पंत पार्क का औचक निरीक्षण किया तो कारोबारियों ने जगह जगह अपना सामान व ठेले ढंक कर रखे हुए थे। जिस पर एसडीएम ने फड़ कारोबारियों को आखरी चेतावनी देते हुए अपने ठेले पंत पार्क पर न छोड़ने के लिए कहा था। इसके साथ ही सामान छोड़े जाने पर उसे ध्वस्त करने की चेतावनी भी दी थी और इसके लिए बाकायदा लाउड स्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट भी किया गया था बावजूद इसके भी कारोबारियों ने जिला प्रशासन की इस चेतावनी को अनसुना कर दिया।
इधर सोमवार की सुबह उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने पुलिस व पालिका की टीम के साथ पंत पार्क का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें पार्क पर कई कारोबारियों के ठेले ढके हुए मिले जिसपर कार्रवाई करते हुए टीम ने फड़ कारोबारियों का सामान ध्वस्त करना शुरु कर दिया। जिसका कई फड़ कारोबारियों द्वारा विरोध भी किया गया। लेकिन एसडीएम ने सख्ती दिखाते हुए सामान ध्वस्त कर ट्रक में डालकर हल्द्वानी डंपिंग ग्राउंड भिजवा दिया। वहीं एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि कई बार चेतावनी के बाद भी फड़ कारोबारी मनमानी कर रहे थे। जिसपर उनके द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। कहा की नियमों का उलंघन करने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नगर पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा, कोतवाल डीआर वर्मा, हिमांशु चन्द्रा, दीपराज, शिवराज नेगी,शाक़िर अली, जाकिर अली, अमित, मोहन चिलवाल व जफर अली मौजूद रहें।
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में सुबह तड़के एक महिला ने घर के अंदर बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा …
खबर पढ़ेंहल्द्वानी के गोरापड़ाव के फत्ताबंगर निवासी महिला ने अपने ससुराल वालो पर दहेज़ के लिए घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। यही नहीं महिला द्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.