एमबी इन्टर कॉलेज हल्दानी में होगी प्रधानमंत्री की जनसभा

by Ganesh_Kandpal

Dec. 22, 2021, 3:15 p.m. [ 324 | 0 | 1 ]
<<See All News



हल्द्वानी के एमबी इन्टर कालेज मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। जिसकी तैयारियों को लेकर प्रशासन जुट गया है, आज डीएम नैनीताल, एसएसपी समेत भाजपा के प्रदेश महामंत्री और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान सभास्थल को प्रशासन और पुलिस ने बारीकी से देखा, ताकि जनसभा के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या सामने ना आ पाए।जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्भयाल ने कहा कि 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही वह कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
एसएससी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि सभास्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे, साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था ठीक तरह से चल पाए, उसको लेकर भी प्लान तैयार किया जाएगा। सभा में आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल का भी चयन किया जा रहा है, वही प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे, जो कि प्रधानमंत्री की रैली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियां पूरा भाजपा संगठन जुट गया है। सभी मंडल स्तर से जनसभा में लोगो को लाने की तैयारी चल रही है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Tourism

क्रिसमस और नव वर्ष में आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस तैयार

बुधवार को डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने बैठक कर होटल एसोसिएशन को निर्देशित किया की सभी होटल व्यवसायी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। वहीं डीआईजी ने कहा कि क्र…

खबर पढ़ें
Card image cap Politics

पुष्पेश होंगे द्वाराहाट से उक्रांद के प्रत्याशी

उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनावों के लिए दल के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 16 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए है। आज यूक…

खबर पढ़ें