by Ganesh_Kandpal
July 18, 2021, 5:53 p.m.
[
344 |
0
|
0
]
<<See All News
23 जुलाई से आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन
कमलेश बिष्ट नैनीताल
आशाओं की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि ऐक्टू व सीटू से जुड़ी आशा यूनियनें पूरे प्रदेश में 23 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार आशाओं से बहुत ज्यादा काम ले रही है किंतु मानदेय के नाम पर कुछ भी नही दे रही है। 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा कोरोना काल में अपनी बेहतरीन सेवा देने के लिए आशाओं को दस हजार रुपए प्रोत्साहन देने की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी तक पैसा आशाओं के खाते में नहीं आया है। जिसके चलते आशाओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सीएम तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल में संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते है कहा कि तत्काल निम्न मांगों पर त्वरित कार्यवाही करते मांग पूरी की मांग की है। जिसमें आशाओं को को भी आंगनबाड़ी की तर्ज पर मानदेय दिया जाए , मानदेय न्यूनतम वेतन के बराबर दिया जाए, स्वास्थ्य बीमा का लाभ, सामाजिक सुरक्षा आदि देने की मांग की है। कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो सभी आशा कार्यकर्ता उन्होंने कहा कि, आगामी 23 जुलाई ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे जाएंगे। वही 30 जुलाई 2021 को जिला मुख्यालयों पर आशाए प्रदर्शन करेंगी। अगर समाधान न हुआ तो आगे राजधानी देहरादून में राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा ।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। राज्य में आज कोरोना के सबसे कम नए मामले सामने आए है। प्रदेश में आज कोरोना के मात्र 19 नए मामले सामने …
खबर पढ़ेंआशा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने चलाया पौधारोपण अभियान नगर में आशा फाउंडेशन के अध्यक्ष आशा शर्मा के नेतृत्व में रविवार को संगठन के पदाधिकारियों ने बिड़ला…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.