रामसेवक सेवा सभा नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव 2021का शुभारंभ

by Ganesh_Kandpal

Sept. 11, 2021, 7:54 p.m. [ 502 | 0 | 1 ]
<<See All News



रामसेवक सेवा सभा नैनीताल द्वारा आज नंदा देवी महोत्सव 2021का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ नीलेश आनंद ने सभी को बधाई दी तथा कहा कि संस्कृति को संरक्षित करने का एक बहुत ही सुंदर प्रयास है जो सराहनीय कार्यक्रम कार्यक्रम में अतिथि पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल, श्रीमती सरिता आर्य तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को कुमाऊनी टोपी एवं मां नंदा सुनंदा की तस्वीर के साथ तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट एवम प्रो.ललित तिवारी द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा गणेश वंदना तथा नंदा चालीसा का गायन किया गया। कार्यक्रम में श्री यशपाल रावत द्वारा पर्यावरण एवम संस्कृति संरक्षण के लिए जामुन,कचनार,पीपल, बट, हरर बहेड़ा इत्यादि प्रजाति के 21पौधे उपलब्ध कराए । पूजन आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी एवम घनश्याम जोशी द्वारा कराया गया। समापन पर उत्तराखंड की संस्कृति एवम परंपरा अनुसार विजय का प्रतीक लाल झंडा एवम विश्व शांति का प्रतीक सफेद झंडा कदली वृक्ष दल को प्रदान किया गया। कदली दल निशान लेकर ज्योलिकोट के गांव सडियाताल के लिए रवाना हुए। 12 सितंबर को अपरान्ह कदली वृक्ष मां वैष्णो देवी मंदिर और सुखाताल होते हुए मां नंदा देवी परिसर में लाया जाएगा। तत्पश्चात लोक पारंपरिक कलाकार मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ करेंगे। आज के कार्यक्रम में रामसेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह, विमल साह, कमलेश ढोंडियाल, मुकेश जोशी, डॉ.सरस्वती खेतवाल, मुन्नी तिवारी,ममता रावत,हरीश राणा, के. सी.उपाध्याय,मनोज साह,मनोज अधिकारी,भुवन बिष्ट आदि उपस्थित रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Accident

नैनीताल - भवाली रोड में कार आपस में टकरायी, 2 लोग घायल

नैनीताल में भवाली रोड पर दो कारो की भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार भवाली…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

आज सुबह - सुबह भूकंप के झटके

उत्‍तराखंड के कई जिलों में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार शनिवार सुब…

खबर पढ़ें