हल्द्वानी से नैनीताल के लिए वैकल्पिक मार्ग के लिए 5 करोड़ स्वीकृति

by Ganesh_Kandpal

June 1, 2021, 9:08 a.m. [ 429 | 0 | 0 ]
<<See All News



हल्द्वानी के फतेहपुर से नैनीताल के लिए एक नया मार्ग जल्द ही तैयार हो जाएगा। सङक का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए आज केंद्र सरकार के ग्राम्य विकास विभाग ने पांच करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि और स्वीकृत कर दी है। नैनीताल के विधायक संजीव आर्या ने विश्वास जताया है कि एक साल के भीतर सङक का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
हल्द्वानी से नैनीताल के लिए वैकल्पिक मार्ग की मांग लंबे समय से चल रही थी। बरसात में नैनीताल मार्ग के बंद हो जाने और सीजन में भीङ के चलते जाम लग जाने से खासी परेशानी का सामना करना पङा है। शासन ने हल्द्वानी शहर के नजदीक फतेहपुर से बेल, नाईसेला, देवीधूरा, पटुवाडांगर होते हुए नैनीताल के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने का फैसला लिया। 33 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बनने से गांवों की भी लाभ मिलेगा। सङक का निर्माण कार्य जारी है। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि इस सङक के निर्माण के लिए भारत सरकार के वन विभाग से विधिवत सभी स्वीकृति मिल गई हैं। सङक का निर्माण कार्य जारी है। 23 किलोमीटर सङक में डामरीकरण व पुल निर्माण का काम जारी है। 10 किलोमीटर सङक में डामरीकरण और अन्य काम के लिए केंद्र सरकार से पैसे की मांग की गई थी। केंद्र सरकार के ग्राम्य विकास मंत्रालय ने आज पांच करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। इस सङक के बन जाने से हल्द्वानी के अलावा बाहर से आने वाले लोगों को भी जाम से निजात मिलेगी।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Religion

कोश्याकुटोली में पीपीई किट पहनकर हुई शादी सम्पन्न

नैनीताल ज़िलें के कोश्याकुटोली के ब्लॉक रामगढ के मनरसा के ग्राम में आज पीपीई किट पहन कर हुई शादी। नैनीताल ज़िलें के कोश्याकुटोली तहसील में इस पूरे कोरो…

खबर पढ़ें
Card image cap Health

Pahadisinindia.com

गुंजन मेहरा तंबाकू का मजा कभी भी बन सकता है सजा :- डॉ. भागीरथी जोशी नैनीताल। विश्व भर में 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। सोमव…

खबर पढ़ें