by Ganesh_Kandpal
June 1, 2021, 12:54 p.m.
[
443 |
0
|
1
]
<<See All News
कोरोना कर्फ़्यू को आगामी 8 जून तक बढ़ा दिया जाने से नाराज माँ नयना देवी व्यापार मंडल के व्यापारियों ने आज एसडीएम प्रतिक जैन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। साथ ही पत्र को मुख्यमंत्री को मेल भी किया गया है।
पत्र में आम व्यापारी को राहत देने के लिए आए आदेश में तुरंत बदलाव के लिए आग्रह किया गया है। राज्य और केंद्र द्वारा किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता ना मिलने से बैंक और अन्य ख़र्चों के दबाव से लाकडाउन में व्यापारी अत्यधिक मानसिक तनाव में हैl लाकडाउन के दूसरे माह प्रवेश करने पर और बेहद कठिनाई से गुजरते हुए आम व्यापारी की समस्या बहुत गंभीर हो गयी है।
एसडीएम को पत्र देने में माँ नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टण्डन, उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल, सचिव शिव शंकर, कोषाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह, सुमित खन्ना, पवन टंडन, जुनैद, अबरार, विनोद, दिलावर आदि शामिल रहे।
उत्तराखंड में कोविड संक्रमितों की संख्या मे लगातार गिरावट आ रही है। आज मंगलवार कोउत्तराखंड में 981 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 2062 मरीज सही हुए हैं…
खबर पढ़ेंकोरोना कर्फ़्यू को आगामी 8 जून तक बढ़ा दिया जाने से नाराज माँ नयना देवी व्यापार मंडल के व्यापारियों ने आज एसडीएम प्रतिक जैन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेज…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.