by Ganesh_Kandpal
June 11, 2021, 4:06 p.m.
[
593 |
0
|
1
]
<<See All News
पर्वतीय पारम्परिक शैली से बनेगा नैनीताल का रिक्शा स्टैंड
पर्यटन विभाग नैनीताल द्वारा जिला योजना से 30 लाख रूपये लागत की रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल तथा नैनीताल का पारम्परिक शैली में विकास योजना का शिलांयास क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल में किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डरी तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन भी उपस्थित थे।
विघायक संजीव आर्या ने कहा कि नैनीताल में पर्यटन की दृष्टि से और अधिक तैयारियां करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में आने वाले पर्यटकों लिए जगह जगह हाईटैक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। पंगूट, रूसी गाॅव में टूरिस्ट इन्फर्मेशन सेंटर स्थापित किए जारहे हैं, जो पर्यटकों, व्यापारियों, व्यवसायियों में समन्वय स्थापित करेगा। विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत कराया गया है तथा बहुत सारी विकास योजनाओ पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी के सौन्दर्यकरण एवं विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि तल्लीताल तथा मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड का नवीनीकरण परम्परागत शैली में किया जा रहा है ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखण्ड की स्थापत्य कला एवं संस्कृति से परिचित कराया जा सके।
इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, सभासद मोहन सिंह नेगी, कैलाश रौतेला, मनोज जोशी, कमलेश डोंढियाल, अरविन्द पडियार,नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, दया किशन पोखरिया, भूपेंद्र बिष्ट इत्यादि मौजूद रहे।
पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेम आर्य व ब्लॉक अध्यक्ष जे डी कतयुरा के नेतृत्व में आज गरमपानी व खैरना में कांग्रेस पार्टी न…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड के दो आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। आईएएस हरबंस सिंह से सचिव आयुष पद से हटा दिया गया है। आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.