by Ganesh_Kandpal
June 9, 2021, 5:51 p.m.
[
471 |
0
|
1
]
<<See All News
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने कल के शासन द्वारा संशोधित आदेशों जिसमें बाजार को अधिक समय तक खोलने जिसमें अब अगले आदेशों तक आदेशित तिथि अनुसार तीन दिन और शाम पाँच बजे तक खोले जा सकेंगे तथा अगले आदेशों में और ज़्यादा ढील देने की बात कहे जाने पर माननीय मुख्य मंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।साथ ही माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल सभी व्यापारी भाइयों और समस्त व्यापारिक संगठनों और पदाधिकारियों को बधाई देता है की हम सभी के अनेकों प्रयासों और संयम के साथ अपनी बात को शासन के समक्ष रख और एक दूसरे को हिम्मत देकर के एक भारी सफलता प्राप्त हुई। इसमें सभी बधाई के पात्र हैं।व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों की आवाज़ को दिन रात प्रशासन और शासन तक पूरे निष्ठा से पहुँचाने के लिए मिडिया का आभार व्यक्त किया। मां नयनादेवी व्यपार मंडल के संस्थापक पुनीत टण्डन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि व्यापारियों को राहत हेतु टैक्स, बिजली, पानी इत्यादि में प्रदेश स्तर में छूट व बैंक क़र्ज़ों की किश्त और ब्याज हेतु राहत तथा ग्रामीण और सहकारी बैंक के सूक्ष्म और लघु खाता धारकों को गवर्न्मेंट इमर्जन्सी क्रेडिट लाइन की सहूलियत और उपलब्धता हेतु जल्द केंद्रीय वित्त मंत्रालय और रिज़र्व बैंक आफॅ इंडिया से वार्ता करें। जिससे की बीते वर्ष से अभी तक इन बैंकों के सूक्ष्म और लघु खाताधारकों को जो सुविधा नहीं मिल पायी वे मिल सकें क्योंकि अन्य राष्ट्रीय बैंक के खाता धारकों के लिए एक बार पुनः इस सुविधा हेतु आरबीआई द्वारा आदेश आए हैं। इससे छोटे और मझोले व्यापारियों को इससे अपने टूटे हुऐ व्यापार को पटरी पर लाने और सुचारु रूप से चला पाने में बेहद राहत मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस पर भी कोई सकारात्मक फ़ैसला आएगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 139 कैदियों को 90 दिन के पैरोल पर किया रिहा गुंजन मेहरा नैनीताल नैनीताल। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ब…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड की राजधानी देहरादून, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा समेत राज्य के सभी शहरों में आज 43 दिन बाद शराब की दुकानें खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ जमा सो …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.