by Ganesh_Kandpal
July 10, 2021, 4:47 p.m.
[
764 |
0
|
1
]
<<See All News
हाईकोर्ट कंपाउंड क्षेत्र में रहने वाले चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत कर्मचारी की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई।जिनका शव उनके आवास में संदिग्ध अवस्था पाए गया। स्थानीय लोगों ने उनके शव को जमीन पर पड़ा देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट क्षेत्र परिसर में रहने वाले चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत प्रकाश जोशी अपने आवास में ही सन्दिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था मे पाए गए। काफी देर तक जब प्रकाश जोशी घर से बाहर नही आये तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दूसरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही हुई। अनहोनी होने की आशंका पर पड़ोसियों ने दरवाजे को खोला तो प्रकाश जोशी अपने कमरे में बेसुध पड़ा हुआ था। जिसके बाद पड़ोसियों द्वारा उसे तत्काल बीड़ी पांडे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रकाश जोशी को मृत घोषित कर दिया।
एसआई नितिन बहुगुणा ने बताया कि मृतक अपने ही घर मे मृत अवस्था मे पाया गया जिसके बाद मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
Accident
ऋषिकेश के मुनि की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी के पास गंगा में नहाते समय पांच पर्यटक गंगा में बह गए। इनमें से दो को जिंदा बचा लिया गया जबकि दो के…
खबर पढ़ें
Public_Interest
शनिवार और रविवार को नैनीताल मे प्रवेश करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने नियम सख्त कर दिए हैं उत्तराखंड उच्च न्यायालय के राज्य के पर्यटन स्थलों में सैलानियों के …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.