गंदगी से लबालब पर्यटक स्थल सरिताताल

by Ganesh_Kandpal

June 6, 2021, 2:48 p.m. [ 480 | 0 | 1 ]
<<See All News



नैनीताल से 8 किलोमीटर दूर स्थित सरिताताल तालाब में हो रही गन्दगी पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से रोष प्रकट किया। आज क्षेत्र भ्रमण पर निकले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने सरिताताल तालाब और खुर्पाताल क्षेत्र में आम जन को हो रही कठिनाई को लेकर जनता से मुलाकात की। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता द्वारा हेम आर्या को सरिताताल की गंदगी और तालाब में कचरा आदि से हो रही गन्दगी पर ध्यान आकर्षित किया गया। उन्होंने स्वयं वहां की दुर्दशा को देख तुरंत आयुक्त कुमाऊं अरविन्द सिंह ह्यांकी एवं उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन से वार्ता की। उन्हें वस्तुस्तिथि से अवगत कराया। उन्होंने कहा की तालाब में बहुत गन्दगी हो गई है , वहीँ तालाब में मौजूद मछलियां ऑक्सीजन की कमी से मर रही हैं। तालाब में कचरे आदि के कारण से बहुत बदबू आ रही है। जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा की इस झील के पानी को आस पास के गाँव वाले पीते हैं। गन्दगी युक्त पानी पीने से क्षेत्र में महामारी का ख़तरा हो सकता है। जिस पर तुरंत कार्यवाही की आवश्यकता है।इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन सिंह कनवाल , भवाली नगर केअध्यक्ष हितेश साह, सेवा दल नगर अध्यक्ष ललित मोहन आर्य , श्याम महरा, हयात सिंह, कृपाल सिंह, गोविंद सिंह, दीपक, हरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Health

कोरोना के 500 से कम केस, नैनीताल जिले में 25 संक्रमित

आज के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में कोरोनावायरस के कुल 446 नए केस पूरे राज्य में आए हैं जबकि आज 23 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जबकि आ…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

रुद्रपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 10 युवक - युवतियां गिरफ्तार

ऊधमसिंह नगर की पुलिस और एसओजी की टीम ने एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने आपत्तिजनक स्थितियों में मिले पांच जोड़ों को हिरासत…

खबर पढ़ें