by Ganesh_Kandpal
Aug. 18, 2021, 10:45 a.m.
[
568 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल के होटल में महिला की हत्या मामले में आज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वारदात के बाद से ही फरार आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान को एक दिन बाद ही पुलिस ने दबोच लिया है। नैनीताल पुलिस ने उसे गाजियाबाद से पकड़ा। उसे अब नैनीताल लाया जा रहा है, जहां पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
होरिजन होम्स एक्सटेंशन गौतम बुद्धनगर निवासी दीक्षा मिश्रा अपने प्रेमी ऋषभ उर्फ इमरान और अन्य दो दोस्तों के साथ 14 अगस्त को नैनीताल घूमने के लिए पहुंचे थे। 15 अगस्त को दीक्षा का जन्मदिन मनाने के बाद सभी दोस्तों ने एक ही कमरे में दारू पार्टी की। साथ में आए दोनों दोस्त रात को अलग कमरे में चले गए। इसी बीच रात को ऋषभ उर्फ इमरान दीक्षा की हत्या कर फरार हो गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने दीक्षा के दोस्तों की तहरीर पर प्रेमी ऋषभ के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था और उसकी तलाश जारी थी। जांच में पता चला था कि दीक्षा की हत्या करने के बाद इमरान नोएडा पहुंच गया था, इसलिए देर रात कोतवाली एसआई नितिन बहुगुणा की अगुवाई में एक टीम आरोपी की धरपकड़ को लेकर नोएडा को रवाना हो गई थी। दिनभर मशक्कत के बाद देर शाम पुलिस ने उसे गाजियाबाद में पकड़ लिया।
दीक्षा की हत्या की खबर पाकर नैनीताल पहुंचे उसके भाई अंकुर मिश्रा ने पुलिस से कहा था कि वह कई बार खुद को ऋषभ बताने वाले आरोपित युवक इमरान से मिला था, मगर उसने हमेशा खुद का नाम ऋषभ तिवारी ही बताया था। दोस्तों ने भी आरोप लगाए कि आरोपित की फेसबुक आईडी भी ऋषभ तिवारी नाम से थी। इससे पूरी तरह यह मामला लव जिहाद का ही है। उन्होंने बताया कि दीक्षा रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी।,इमरान कबाड़ कारोबारी था।
नैनीताल के निकट बीरभट्टी क्षेत्र में भवाली हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में बीरभट्टी पुल से सटी पहाड़ी का हिस्सा भरभरा कर राजमार्ग में आ गिरा , जिससे मार्ग पर यात…
खबर पढ़ेंनैनीताल मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा नैनीताल। बीते दिन सोमवार को नैनीताल के एक होटल में 30 वर्षीय पर्यटक महिला दीक्षा का शव संदिग्ध पर…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.