by Ganesh_Kandpal
Aug. 3, 2021, 3:58 a.m.
[
362 |
0
|
1
]
<<See All News
दिन-रात डर के साये में जी रहे हैं खूपी गांव के निवासी
नैनीताल नगर से लगे खूपी गांव के लोग बारिश में हो रहे भूस्खलन के कारण रात भर जागकर जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया खूपी गांव में नेशनल हाइवे में कलमठ और नाली बंद होने से सड़क का पानी गांव में आ रहा है। जिससे गांव के नीचे बहने वाले नाले का बरसात में बहाव बहुत तेज हो जाता है और इससे गांव के नीचे से भू कटाव हो रहा है। जिससे लगभग डेढ़ किलोमीटर की परिधि में बसे इस छोटे से गाँव को खतरा पैदा हो गया हैं। बीते दिनों से लगातार बारिश से भूस्खलन की वजह से पहाड़ धीरे धीरे नीचे को खिसक रहा है जिससे वहां के घरों के अलावा सीसी मार्ग और दूसरी जगहों में दरारें बढ़ती जा रही हैं। जबकि क्षेत्र के कई लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगह पनाह लेने को मजबूर हैं। क्षेत्रवासियों ने कहा कि यहा हर वर्ष नेता और अधिकारी पहुचते हैं, लेकिन अभी तक यहां भूस्खलन को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नही किए गए। जबकि खूपी गांव डेंजर जोन में आता है। गांव के निवासी प्यारेलाल ने बताया कि कुछ समय पहले जमीन धंसना शुरू हुई थी और अब उनके दो खेत भूस्खलन की चपटे में आ गए है और पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन की वजह से उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है। वही उन्होंने बताया कि पाइंस का नाला उफान में है जिसके चलते नाले की जमीन भी धस रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण प्रशासन से नेशनल हाइवे के कलमठ और नालो को खोलने के साथ ही बरसाती नाले की पक्की मरम्मत कराने की गुहार लगा रहे है। तांकि वो चैन से सो सकें। उन्होंने जल्द प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।
कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द मिलेगी पार्किंग सुविधा अल्मोड़ा हाइवे स्थित कैची धाम में अब श्रद्धालुओं को पार्किंग की सुविधा जल्द मिलेगी। नीब करौली महा…
खबर पढ़ेंप्रेमी प्रेमिका को पीट कर हुआ फरार रुड़की व रुद्रपुर से एक प्रेमी जोड़ा नैनीताल घुमने आया था। नैनीताल पहुँचकर दोनों एक होटल में रुक गए। जहां देर रात को…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.