by Ganesh_Kandpal
May 31, 2021, 8:40 a.m.
[
1746 |
0
|
1
]
<<See All News
बिरला इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट में बम्पर पैकेज व प्लेसमेंट से छात्रों के बीच खुशी की लहर छा गयी।
जहां एक तरफ कोरोना महामारी ने लाखों लोगो की नौकरियां छीन लीं वहीं दूसरी तरफ भीमताल के बिरला इंस्टिट्यूट के छात्रों को बम्पर प्लेसमेंट मिल रहा है। इंस्टिट्यूट के 12 छात्रों का प्लेसमेंट 7.5 लाख के सालाना पैकेज में बैंगलोर स्थिति "लेंसकार्ट" कंपनी में हुआ है। इनमे इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के हेमंत शर्मा एवं कंप्यूटर साइंस ब्राँच के जतिन, निर्मल किरोला, गुरुदत्त तलूजा, राहुल कांडपाल, आयुषी तिवारी, गुंजन बहुगुणा, चेतन बिष्ट, आर्यन ज्योतिर्मय, आदित्य राज भट्ट, भूपेंदर सिंह रावत, आकांशा गुप्ता शामिल है। साथ ही बताते चले की इंस्टिट्यूट के दो छात्रों का चयन 7 लाख के सालाना पैकेज पर विल्ले-मैथ्री नामक कंपनी में हुआ हैं जिसमे कंप्यूटर साइंस के प्रज्ज्वल जुयाल एवं काजल श्रीवास्तव शामिल है। बताते चले की कॉलेज के विभन्न छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट विभन्न एम एन सी एवं लिमिटेड कंपनी में हुआ है।
छात्रों और उनके अविभावको ने कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रोफ़ेसर नितिन छिम्वाल एवं कार्यकारणी निदेशक डॉ नीरज पांडेय का आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड में कोरोना कोविड कर्फ़्यू 1 हफ्ते के लिए बढा दिया गया है अब किराने की दुकानें सप्ताह में दो दिन खुलेंगी। आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जू…
खबर पढ़ेंकुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र की ओर से वर्चुअल माध्यम से आयोजित स्व. बिष्णु दत्त उनियाल की स्मृति में ‘कोरोना काल…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.