मंडलायुक्त ने सूखाताल झील के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों को लेकर करी बैठक,

by Ganesh_Kandpal

June 23, 2021, 4:16 p.m. [ 507 | 0 | 1 ]
<<See All News



कुमाऊँ आयुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने नैनीताल में संचालित एवं प्रस्तावित परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक डीडीए (एलडीए) सभागार में ली।

इस दौरान अरविंद ह्यांकी ने सूखाताल झील के सौन्दर्यकरण एवं विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सूखाताल का सौन्दर्यकरण नैनीताल शहर के लिए पर्यटन दृष्टि से भी महत्वपूर्ण कार्य है, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। प्रोजेक्ट की निगरानी पूरी गहतना से की जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सूखाताल के विकास से सम्बन्धित कार्यों को सम्बन्धित विभागों के माध्यम से पूरा कराया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने सूखाताल में बोरवेल करने का कार्य जल संस्थान से कराने के निर्देश केएमवीएन के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को तुरन्त डीपीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत से सम्बन्धित कार्य विद्युत विभाग से कराने तथा विद्युत सम्बन्धी कार्यों की डीपीआर तुरन्त उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये।

उन्होंने केएमवीएन के अधिकारियों को डीपीआर प्राप्ति के तीन दिन के भीतर आगणन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने सातताल में प्रस्तावित सौन्दर्यकरण एवं विकास परियोजना की विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय विधायक तथा विभागीय मंत्री को उपलब्ध कराने के निर्देश प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कार्मिकों के आवास निर्माण हेतु विभिन्न स्थानों भूमि चिन्हित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने माल रोड स्थित लाईब्रेरी में गुणवत्तायुक्त फर्नीचर लगवाने, मल्लीताल पन्त पार्क स्थित फव्वारे को सही से संचालित करने, जूमलैण्ड से अनावश्यक मटेरियल का उचित निस्तारण करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये। उन्होंने शहर में अव्यवस्थित ढंग से लगे तथा भद्दे साइनेज को तत्काल हटवाने के निर्देश उप जिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी को दिये।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Accident

रानीखेत चमड़खान में पेड़ गिरने से वृद्धा की मौत!

रानीखेत चमड़खान में पेड़ गिरने से वृद्धा की मौत! रानीखेत सौनी बिनसर से आठ किलोमीटर दूर प्रसिद्ध गोलू देव मंदिर चमडखान दर्शन के लिए ग्राम पस्तोडा़ वार निव…

खबर पढ़ें
Card image cap Health

युवक ने घटका कीटनाशक

गुंजन मेहरा नैनीताल मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र सिगड़ी के पास एक युवक का अपने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने कीटना…

खबर पढ़ें