by Ganesh_Kandpal
June 2, 2021, 7:25 p.m.
[
554 |
0
|
1
]
<<See All News
कोरोना संक्रमित महिला का डॉक्टरों ने किया सफल प्रसव
नैनीतालमुख्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही नैनीताल के एकमात्र महिला जिला अस्पताल बीडी पांडे में अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है। जिसके लिए नगरवासियों ने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया हैं।
बता दें कि बुधवार को बीडी पांडे महिला अस्पताल में नगर की एक महिला को प्रसव के लिए लाया गया था। जिसके चलते डॉक्टरों ने नियम के अनुसार सबसे पहले महिला की कोरोना की जांच की। जांच में महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। जिसके बाद सभी ने एकमुश्त होकर महिला की डिलीवरी के लिए सहमति बनाई और महिला को अस्पताल के प्रसव कक्ष में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया।
बीडी पांडे महिला अस्पताल की गाइनोलोजिष्ट डॉ मंजू रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी महिला ने साहस रखते हुए नॉर्मल डिलीवरी से एक बच्चे को जन्म दिया है। इस दौरान बच्चे को कमजोरी होने के कारण मां और बच्चे को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
नैनीताल होटल एसोसिएशन द्वारा बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल को दिए स्वास्थ्य उपकरण गुंजन मेहरा :नैनीताल कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए लगातार कई स…
खबर पढ़ेंराज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी में डी.आर.डी.ओ द्वारा स्थापित 500 बेड के अस्थाई कोविड केयर सेंटर का आज वर्चुअल उद्घाटन किया। 10 हजार वर्गफीट मे…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.