by Ganesh_Kandpal
June 5, 2021, 8:09 p.m.
[
1147 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल के एक क्षेत्र में एकमुश्त 36 लोगों में संक्रमण की पुष्टी, माइक्रो कंटेटमेंट जोन घोषित
नैनीताल में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के साथ कार्य पर जुटा हुआ था। जिला प्रसाशन के निर्देशन के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा नैनीताल के अन्य क्षेत्रों में जाकर कोविड टेस्टिंग कैम्प लगाकर जांच की जा रही थी। इस दौरान टेस्टिंग कैम्प में एक ही मोहल्ले के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया।
बता दें कि नैनीताल के राजपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीते 3 जून को शिविर लगाकर 140 की कोविड जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे नगरवासियों समेत प्रसाशन की भी चिंता बढ़ गई है।
उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने राजपुरा क्षेत्र को माइक्रो कंटेटमेंट घोषित कर दिया है व नगरपालिका की व प्रसाशन की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में बैरागेटिंग कर आवाजाही बंद कर दी है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. के एस धामी ने बताया कि एक ही क्षेत्र में 36 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि शहर के लिए खतरनाक हो सकती है। उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट जोन में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। वरना पूरा शहर फिर एक बार कोरोना की चपेट में आ सकता है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि जिस भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर में रहने की सही व्यवस्था नही है वह कोविड केयर सेंटर में रहें। अन्यथा परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।
Public_Interest
ऊधमसिंह नगर की पुलिस और एसओजी की टीम ने एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने आपत्तिजनक स्थितियों में मिले पांच जोड़ों को हिरासत…
खबर पढ़ें
Public_Interest
आज सड़ियाताल खुर्पाताल नैनीताल में काँग्रेसजनो ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्य और खुर्पाताल ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन सिंह कनवाल के नेतृत्व मे…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.