by admin
Nov. 10, 2021, 4:29 p.m.
[
383 |
0
|
1
]
<<See All News
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित दादरी विधायक महेन्द्र भाटी हत्याकांड में नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा आज मुख्य आरोपी बाहुबली नेता डी.पी.यादव को बरी कर दिया गया है। 1992 में हुए इस हत्याकांड में डी.पी. यादव, परनीत भाटी, करन यादव व पाल सिंह उर्फ लक्कड़पाला शामिल थे। जिन्हे 15 फरवरी 2015 को देहरादून की सीबीआई कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके खिलाफ चारों आरोपियों द्वारा विशेष अपील के माध्यम से नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी थी।
13 सितंबर 1992 को दादरी में विधायक महेंद्र भाटी की दादरी रेलवे क्रासिंग पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें पूर्व सांसद डीपी यादव सहित परनीत भाटी, करन यादव व पाल सिंह उर्फ लक्कड़पाला को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में सीबीआई ने जांच कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गयी थी। जिस पर 15 फरवरी 2015 में देहरादून की सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी मानते हुए उन्हे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी। इन सभी ने सीबीआई कोेर्ट की सजा को नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी। जिस पर हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा गया था। आज इस मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए डीपी यादव को बरी कर दिया गया है। जबकि सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी माने गये अन्य तीन करण यादव, पाल सिंह व परनीत भाटी के सम्बन्ध में फैसला आना बाकी है।
गुंजन मेहरा नैनीताल उत्तराखंड की पारंपरिक लोक कलाओं व सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण को लेकर अपनी धरोहर संस्था द्वारा बुधवार को राज्य अतिथि सभागार में वि…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड के 22वें राज्य स्थापना दिवस पर आज नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सुबह 7:00 बजे से मैराथन रेस का आयोजन कर कार्यक्रम की शुरुआत …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.