by Ganesh_Kandpal
May 30, 2021, 3:36 p.m.
[
379 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ दिया धरना।
नैनीताल। महंगाई व बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को जिला अध्यक्ष जिला सतीश नैनवाल व पूर्व विधायक तथा महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के तल्लीताल स्थित गांधी पार्क में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए धरना दिया।
पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि सरकार सेवा दिवस मना रही है मन की बात कर रही है जबकि जनता महंगाई व कोरोना महामारी से तड़फ रही है। कोविड महामारी के दौरान अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और जीवन रक्षक दवाइयों की भारी कमी है। अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ पर्याप्त संख्या में नहीं है। मरीज समय पर ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण अपनी जान गवां रहे हैं। हालात बेकाबू हो गए हैं पर सरकारी तंत्र की लचर कार्यशैली जस की तस है।इससे पहले कि हालात और भी बदतर हों, तत्काल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने व मरीजों और उनके परिजनों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेम आर्या ने कहा कि भाजपा सरकार नाकाम हो चुकी है। सरकार का महंगाई पर नियंत्रण नही रह गया है। आज पैट्रोल, डीजल, गैस, दाल, सब्जी सभी दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में वृद्धि होती जा रही है।
जिला उपाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा है कि कोविड महामारी के चलते बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यवसाय बंद है, लोग अपनी नौकरियां गवा चुके हैं, जिसके चलते अब
लोगों में धीरे-धीरे रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है, और ऐसे में सरकार लोगों को आंसू पोछने के बजाय आए दिन महंगाई बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है। जबकि ऐसे वक्त में सरकार को जनता के साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन सरकार इसके विपरीत आए दिन रोजमर्रा की चीजों के दामों में बढ़ोतरी कर जनता के साथ धोखा कर रही है।
उत्तराखंड में आज कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है।आज 1226 नए मरीज मिले हैं और 32 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है अभी विभिन्न अस्पतालों में 30357 लोग अपन…
खबर पढ़ेंहिंदी के प्रथम समाचार पत्र का प्रकाशन 30 मई, सन् 1826 में कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था. इस अखबार के संपादक जुगलकिशोर शुक्ल या कुछ अभि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.