by Ganesh_Kandpal
July 19, 2025, 7:39 p.m.
[
158 |
0
|
0
]
<<See All News
यूओयू के शिक्षार्थियों ने किया जैव प्रौद्योगिकी केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण
पर्यावरण विज्ञान कार्यशाला के तहत ,
नैनीताल, 19 जुलाई
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) हल्द्वानी के वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा संचालित सात दिवसीय एम.एससी. पर्यावरण विज्ञान कार्यशाला के अंतर्गत शनिवार को विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण उत्तराखंड काउंसिल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्रीय केंद्र, पटवाडांगर, नैनीताल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. पी.डी. पंत ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान को समृद्ध करने का एक अहम माध्यम है। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. एच.सी. जोशी ने बताया कि लगभग 50 शिक्षार्थी इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं, जिन्हें जैव प्रौद्योगिकी के पर्यावरणीय अनुप्रयोगों की जानकारी दी जा रही है।
भ्रमण के दौरान शिक्षार्थियों को इन विट्रो पादप ऊतक संवर्धन, मशरूम उत्पादन, जैव विविधता उद्यान और हाइड्रोपोनिक्स पॉलीहाउस तकनीक की विस्तृत जानकारी दी गई। शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. बीना तिवारी फुलारा, डॉ. प्रीति पंत, डॉ. दीप्ति नेगी और डॉ. खष्टी डसीला ने किया।
केंद्र के यंग प्रोफेशनल अंजु दोसाद, प्रीति बहुगुणा और राहुल भारद्वाज ने सभी का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने पर्यावरणीय प्रभाव आकलन, लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण, रोग प्रतिरोधी पौधों के विकास, माइक्रोबियल उपभेदों का अध्ययन तथा टिशू कल्चर तकनीकों जैसे विविध विषयों की जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान वैज्ञानिक डॉ. सुमित पुरोहित और निदेशक डॉ. संजय कुमार के सहयोग से शिक्षार्थियों ने जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण के अंत में डॉ. दीप्ति नेगी ने विश्वविद्यालय की ओर से सभी विशेषज्ञों का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राएं विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनती हैं और उनके शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
नैनीताल में मानवता शर्मसार: सीवर मेनहोल में मिला भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस नैनीताल, 20 जुलाई शहर के स्टाफ हाउस वार्ड क्षेत्र में रविवार को उस समय सनस…
खबर पढ़ेंनैनीताल में हरेले की सांस्कृतिक धूम, शोभायात्रा और झांकियों ने मोहा मन — लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित हरेला मेले में उमड़ा जनसैलाब, उत्तराखंडी संस्क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.