by Ganesh_Kandpal
July 27, 2025, 6:05 p.m.
[
262 |
0
|
0
]
<<See All News
श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 के 123वें वर्ष को लेकर मातृ शक्ति की बैठक सम्पन्न
उद्घाटन 28 अगस्त, डोला भ्रमण 5 सितंबर को; मुख्यमंत्री द्वारा मेला “ए-ग्रेड” घोषित
नैनीताल, 27 जुलाई 2025:
श्री राम सेवक सभा भवन में श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर 123वें वर्ष की तैयारी हेतु मातृ शक्ति की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री मनोज साह ने की जबकि संचालन श्री जगदीश बावड़ी और प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया।
सभा के महासचिव ने जानकारी दी कि इस वर्ष श्री नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ 28 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे सभा भवन से होगा, जबकि पारंपरिक डोला भ्रमण 5 सितंबर को सम्पन्न होगा। महोत्सव पूर्णतः सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने कहा कि मातृ शक्ति का उत्तराखंडी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने में विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री नंदा देवी महोत्सव को “ए ग्रेड मेला” घोषित किया है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि यह मेला पूर्व वर्षों की तरह भव्य रूप से आयोजित होगा और नगर पालिका प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
इस अवसर पर श्री मुकेश जोशी, श्री जीत सिंह आनंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी बैठक को संबोधित किया। वर्ष 2025 के श्री नंदा देवी महोत्सव के पोस्टर का विमोचन विधायक, पालिका अध्यक्ष एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में किया गया।
बैठक की शुरुआत कैलाश जोशी एवं रुद्राक्ष वर्मा द्वारा मां श्री नंदा-सुनंदा की वंदना से की गई। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। इस अवसर पर महोत्सव से संबंधित कैलेंडर, पोस्टर एवं झंडे कार्यकर्ताओं को वितरित किए गए, जिन्हें घर-घर पहुंचाया जाएगा।
साथ ही 16 अगस्त को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कृष्ण लीला एवं दही-हांडी कार्यक्रम बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। कदली वृक्ष इस बार परंपरा अनुसार टली मंगोली से लाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्री नंदा देवी महोत्सव का आयोजन नैनीताल में वर्ष 1903 से मां नयना देवी मंदिर परिसर में होता आ रहा है और वर्ष 1926 से श्री राम सेवक सभा द्वारा इसे भव्य रूप से जनसहयोग से आयोजित किया जाता है।
बैठक में गिरीश जोशी, अशोक साह, बिमल चौधरी, विमल साह, राजेंद्र बिष्ट, धर्मेंद्र शर्मा, दिनेश भट्ट, दीप्ति बोरा, आनंद बिष्ट, मोहित लाल साह, हरीश राणा, आशीष बजाज, डॉ. रेखा साह, सभासद पूरन बिष्ट, विक्की पवार, गजाला कमाल, भगवत रावत, अंकित चंद्रा, रमेश काजल, लता दफौटी, मुन्नी तिवारी, अरुण साह, सीमा साह, और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
सभा की ओर से सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं मातृ शक्ति से महोत्सव को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की गई।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में लगाया गया जीवन का संदेश नैनीताल, 27 जुलाई 2025: लेक सिटी वेलफेयर …
खबर पढ़ेंहल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, ADM ने दिए 4 दिन में कार्रवाई के आदेश हल्द्वानी, 26 जुलाई हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर जिला प्रशास…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.