पत्रकार प्रशांत दीक्षित की याद में दूरस्थ गाँव पटवांडागर में लगा स्वास्थ्य शिविर

by Ganesh_Kandpal

Dec. 18, 2021, 6:24 p.m. [ 362 | 0 | 1 ]
<<See All News



नैनीताल। वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दीक्षित की याद में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की नैनीताल इकाई ने मुख्यालय के दूर दराज गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 150 मरीजों को परामर्श के साथ ही निशुल्क दवाई वितरित की।
पत्रकार प्रशांत दीक्षित की याद में पटवाडांगर के ऐपाल देवता जीआईसी में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी और किरन दिक्षित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनयूजे के शिविर में जमीरा, देवीधुरा, आरूखान, जसुरा, पटवाडांगर, कूण, पापड़ी, सोलिया समेत कई गांव के ग्रामीण शिविर में पहुंचे। जिन्होंने कोरोना जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर दांतों समेत कई जांचें करवाई। साथ ही खांसी, दमा, जोड़ों में दर्द, सांस की परेशानी समेत कई तरह के मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया। इधर देवीधुरा के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत ने कहा इस शिविर से ग्रामीण लाभांवित हुए है। उन्होंने एनयूजे समेत स्वास्थ्य महकमे का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी, महासचिव मनोज लोहनी, जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी, महामंत्री नवीन पालीवाल, उपाध्यक्ष गौरव जोशी, महिला जिला उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार, उपाध्यक्ष रितेश सागर, महिला उपाध्यक्ष गुंजन मेहरा, संगठन मंत्री राजू पांडेय, कोषाध्यक्ष मुनीब रहमान, सचिव दामोदर लोहनी, उपसचिव संतोष बोरा, तेज सिंह नेगी, चंद्रेक बिष्ट, किशोर जोशी, भूपेंद्र मोहन रौतेला, गणेश कांडपाल, शीतल तिवारी, कमलेश बिष्ट, मोहित कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, रमेश चंद्रा, सीमा नाथ, अजमल हुसैन सिद्दीकी, आकांक्षी, दीप्ति बोरा, हिमांशु जोशी, सुनील भारती, दीपक बिष्ट, भूपेंद्र मोहन रौतेला ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडेय, ऐपाल देवता राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरी शंकर आर्य भी मौजूद रहे ।एनयूजे की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को कोरोना टीका भी लगाया गया। इस दौरान करीब 20 लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज लगाई।
कार्यक्रम में पीएमएस डॉ. केएस धामी, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. अर्जुन रावल, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. एमएस रावत, डॉ. रूपाली रस्तोगी, पंकज, रजत गिरी, उर्मिला दास, नवदीप, जीतू व संदीप मौजूद रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Sport

सैमहोस्टेलर अपना मैच जीत कर अगले चक्र में

डीसए ग्राउंड नैनीताल में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता आज दो मैच खेले गए प्रथम मैच भोले ब्वॉय और पी.के.इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें टास जीतकर पहले बल्ले…

खबर पढ़ें
Card image cap Education

उत्तराखंड सरकार देगी मुफ़्त सफ़र का तोहफ़ा

उत्तराखंड के कॉलेजों में पढ़ने वाली 60 हज़ार से अधिक छात्राओं को मुफ़्त सफर का तोहफ़ा देने की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है ।छात्रों को भी किराये में कुछ छूट…

खबर पढ़ें