by Ganesh_Kandpal
Aug. 7, 2024, 5:56 p.m.
[
222 |
0
|
0
]
<<See All News
### नैनीताल में नार्को समन्वय समिति (NCORD) की मासिक बैठक आयोजित
नैनीताल, 7 अगस्त 2024 (सूचना): जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नैनीताल कार्यालय सभागार में नार्को समन्वय समिति (NCORD) की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में नशे को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं से सुझाव मांगे गए।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मैदानी इलाकों में नशे के खिलाफ अभियान और कई नशे में लिप्त लोगों के खिलाफ काफी कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब नैनीताल, भवाली, रामगढ़ समेत आस-पास के पर्वतीय नगरों में भी प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की आवश्यकता है। पुराने भवनों, खंडर, खाली पड़ी भूमि, आवासीय विद्यालयों आदि में नशा करने वाले युवाओं पर प्रभावी रूप से गश्त करते हुए कार्यवाही की जरूरत है।
जिलाधिकारी वंदना ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को छात्रावास, मेट्रोपोल समेत अन्य इलाकों में चेकिंग अभियान चलाने और नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की बात कही। साथ ही खुफिया तंत्र द्वारा संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर निगरानी करने को कहा। उन्होंने पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी देने वालों को परेशान न करने का निर्देश दिया। एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र ने बताया कि नशा के खिलाफ या अन्य घटनाओं की सूचना देने के लिए नोडल अधिकारी के नंबर 9411110152 पर संपर्क किया जा सकता है, जो पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।
उन्होंने आबकारी अधिकारियों को अवैध रूप से बेची जा रही शराब और शराब माफियाओं, आरोपियों के धर पकड़ करने और समय-समय पर दुकानों में छापेमारी करने के निर्देश दिए।
ड्रग अधिकारी को मेडिकल स्टोर की जांच और अवैध रूप से मेडिकल या क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाने की बात कही। साथ ही मेडिकल स्टोर के संचालकों के साथ वर्कशॉप करने और उन्हें नारकोटिक दवाओं से संबंधित कानूनों और अन्य जानकारी देने को कहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नशे के खिलाफ या अन्य संबंधित जानकारी के लिए चिकित्सालयों को ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल/एसओपी जारी करने को कहा। ड्रग अधिकारी, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम को आपसी समन्वय के साथ नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि 12 अगस्त को सुबह 9 बजे से स्कूल, कॉलेज, निजी कॉलेज, विभागों में नशे के खिलाफ शपथ अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग को समन्वय करके शपथ अभियान में अधिक से अधिक लोगों, युवाओं को जोड़ने को कहा।
जिलाधिकारी ने प्रोबेशन अधिकारी को आवासीय विद्यालयों की सूची बनाकर जिले के सभी आवासीय विद्यालयों में हर माह चाइल्ड काउंसलर की विजिट करवाने और हेल्थ शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत, सीएओ वी के यादव आदि मौजूद रहे।
### श्री राम सेवक सभा की आवश्यक बैठक संपन्न, श्री नंदा देवी और रामलीला महोत्सव की तैयारियों पर व्यापक चर्चा नैनीताल, 7 अगस्त 2024: श्री राम सेवक सभा के सभी…
खबर पढ़ेंमंगलवार की देर रात 11 बजे, डोरोथी सीट पर भूस्खलन की खबर ने पूरे नैनीताल में हड़कंप मचा दिया। वहां स्थित दुकानों के कर्मचारियों ने सूचना दी कि भूस्खलन के क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.