दुर्गाअष्टमी आज : आज होती है माँ महागौरी कीपूजा, महागौरी नवदुर्गा का आठवां स्वरूप

by Ganesh_Kandpal

April 16, 2024, 8:29 a.m. [ 383 | 0 | 0 ]
<<See All News



चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है. महागौरी नवदुर्गा का आठवां स्वरूप है. मां महागौरी की चार भुजाएं हैं और इनका वाहन वृषभ है. इसीलिए इन्हें वृषारूढ़ा भी कहा गया है. महागौरी की महिमा अपार है. ये परम कल्याणकारी हैं. महागौरी पाप नष्ट करती हैं. अलौकिक सिद्धियों का वरदान देती हैं. देवी के स्वरूप की पूरी मुद्रा बहुत शांत है. इस बार चैत्र नवरात्रि में की अष्टमी तिथि पर महागौरी की पूजा 16 अप्रैल को यानी आज होगी. इस दिन अष्टमी तिथि का कन्या पूजन भी होगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव प्राप्ति के लिए मां गौरी ने कठोर तप किया था. इस तपस्या से उनका शरीर काला पड़ गया. महादेव के दर्शन के बाद ही देवी का शरीर अत्यंत गौर हुआ था. तभी से इनका नाम महागौरी पड़ गया. ऐसा माना जाता है कि माता सीता ने श्री राम की प्राप्ति के लिए इन्हीं की पूजा की थी. मां गौरी श्वेत वर्ण की हैं और श्वेत रंग में इनका ध्यान करना अत्यंत लाभकारी होता है.
चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अप्रैल को रात 12 बजकर 11 मिनट से प्रारंभ होगी. इसका समापन 16 अप्रैल को रात 01 बजकर 23 मिनट पर होगा. उदिया तिथि के चलते चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का व्रत-पूजनआज 16 अप्रैल को किया जाएगा.


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार धौलछीना के पास खा…

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील स्थित कोटगाड़ी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार धौलछीना के पास गहरी खाई में गिर गईहादसे में कार सवार नैनीताल की…

खबर पढ़ें
Card image cap Sport

विकास जोशी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : नो नेम और और शेरवानी…

छठीं विकास जोशी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गये।पहला मैच नो नेम और नैन्सी इलेवन के बीच खेला गया।पहले खेलते हुए नैन्सी ने 14 ओवर मे…

खबर पढ़ें