by Ganesh_Kandpal
Oct. 2, 2023, 10:03 p.m.
[
225 |
0
|
0
]
<<See All News
आचार्य नरेंद्र देव व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान केंट नैनीताल का 37 वा वार्षिक उत्सव गांधी जयंती के उपलक्ष में मनाया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और विशिष्ट अतिथि निदेशक श्री आर डी पालीवाल एवं भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट थे ।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के हाई स्कूल एवं इंटर में प्रथम आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, विद्यालयों के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुमाऊँ संस्कृति के विभिन्न रूप प्रस्तुत ।जिसमें सेंट मैरी स्कूलप्रथम स्थान और द्वितीय स्थान राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ और मोहनलाल बाल विद्या मंदिर तीसरे स्थान पर रहे । लेक्स इंटरनेशनल भीमताल और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि सरिता आर्या ने संस्थान द्वारा1986 से आज तक युवाओं को मंच देने के लिए संस्थान काआभार व्यक्त कियाऔर संस्थान को हर संभव सहायता काआश्वासन भी दिया डायरेक्टर आर डी पालीवाल द्वारासंस्थान के वर्षों से किए गए कार्यों की सराहना की ।भविष्य में संस्थान को अच्छेकार्य करने इसके लिएसंस्थान को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी । आयोजन को सफल बनाने मेंसंस्थान के व्यवस्थापक चंदन सिंह अधिकारी एवं सचिव ममता अधिकारी का योगदान रहा इस अवसर पर डी जी सी क्राइम सुशील शर्मा , जिला बार एसो ० के पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनन्द सिह बिष्ट सचिव मोहित साह ,प्रधानाचार्य विशन सिह मेहता , विष्णु सिह व अन्य गण्यमान उपस्थित रहे।
मॉडर्न ट्रेंड्स इन मेडिशियनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स पुस्तक का विमोचन कुलपति एस एस जे विश्वविद्यालय प्री सतपाल सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर प्रो बिष्ट ने कहा की…
खबर पढ़ेंन नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से 20 अक्टूबर से होने जा रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मां नयना देवी मंदिर…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.