by Ganesh_Kandpal
Aug. 13, 2024, 7:53 p.m.
[
433 |
0
|
0
]
<<See All News
**श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 की तैयारी बैठक: जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश**
नैनीताल,: जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को नैनीताल कैंप कार्यालय सभागार में श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 के आयोजन और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने जानकारी दी कि नंदा महोत्सव 8 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
बैठक में पिछले वर्ष महोत्सव के दौरान डीएसए पार्किंग और कई मार्गों के खराब होने से लोगों को हुई असुविधाओं पर चर्चा की गई। इस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि अधिकारियों को सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को सुबह तीन बजे ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा, जिसमें दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने नैनीताल और आस-पास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती और नगर में अतिरिक्त टीम लगाने के निर्देश दिए।
साथ ही, उन्होंने नगर में ई-टॉयलेट्स की व्यवस्था, भंडारे के दिन पेयजल की बेहतर व्यवस्था, और स्वास्थ्य विभाग को डीएसए मैदान के पास चिकित्सा परामर्श और रक्तदान शिविर लगाने के निर्देश दिए। फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम, और विद्युत विभाग की टीमें भी तैनात रहेंगी।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर नगर की खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने महोत्सव के दौरान नगर की सजावट, लाइट व्यवस्था, और सफाई पर विशेष ध्यान देने और अतिरिक्त टीम लगाने को कहा। शोभा यात्रा के दिन नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली, और पंगूट मार्ग पर शटल सेवा चलाने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए ताकि लोगों को आवाजाही में कोई परेशानी न हो।
उन्होंने महोत्सव में पहाड़ी उत्पादों और उत्तराखंड के हस्तशिल्प का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नंदा देवी महोत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करना होगा।
गौरतलब है कि इस बार श्री नंदा देवी महोत्सव अपने 122वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। महोत्सव का उद्घाटन 8 सितंबर को दोपहर 2 बजे होगा, और इसके बाद विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 15 सितंबर को शोभा यात्रा और ग्वेलज्यू मंदिर के समीप मूर्ति विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा।
बैठक में एडीएम पी.आर. चौहान, एसपी क्राइम हरबंश सिंह, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईओ नगर पालिका पूजा आर्या, लोनिवि के रत्नेश सक्सेना, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
नैनीताल के रात को क़रीब 9 बजे बड़ा बाजार में जूते खरीदने के दौरान हुए जूते की दुकान विवाद हो गया । विवाद इतना बड़ा की ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस…
खबर पढ़ें**सनवाल स्कूल ने 76वें एच.एन. पांडे इंडिपेंडेंस डे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह** सी.आर.एस.टी. ओल्ड बॉयज क्लब द्वारा आयोजित और नैनीताल बैंक …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.