श्री नंदा देवी महोत्सव में पशु प्रेम, मूर्ति निर्माण और एंटी-ड्रग अभियान पर गंभीर चर्चा

by Ganesh_Kandpal

Sept. 13, 2024, 8:28 p.m. [ 254 | 0 | 0 ]
<<See All News



श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव में आज का दिन महत्वपूर्ण चर्चाओं और कार्यक्रमों से भरा रहा। नैनी टेल्स की टीम ने सीधा प्रसारण के माध्यम से "पशु प्रेम" पर एक सारगर्भित चर्चा की और बताया कि जीवन का उद्देश्य ही मानवीय प्रेम है। इस चर्चा में अक्षत साह, दिवा साह, सान्या खान, शिखा रावत, कुणाल और पुरोधा ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

महोत्सव में कला और उसकी अभिव्यक्ति पर भी विशेष चर्चा हुई, जिसमें कलाकार डॉक्टर संतोक बिष्ट और सागर सोनकर ने अपने विचार साझा किए। लोक पारंपरिक मूर्तिकारों ने मूर्ति निर्माण की विभिन्न पक्षों पर चर्चा की। इसमें चंद्र प्रकाश साह, ललित साह, हरीश पंत, चिराग, पारस, हीरा रावत, गोधन सिंह और गोविंद सिंह ने मूर्ति निर्माण में प्रयोग होने वाले पौधों और उनकी माप के महत्व पर गहन चर्चा की।

**मानसिक स्वास्थ्य और एंटी-ड्रग अभियान पर विशेष सत्र**

ईशा साह ने बच्चों की काउंसलिंग के महत्व पर विचार व्यक्त किए, जबकि एंटी-ड्रग अभियान पर भी एक गंभीर चर्चा आयोजित की गई। इस सत्र में डॉक्टर रितेश साह और कमल जगाती ने नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाई। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और जीवन में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस चर्चा में एसपी हरबंश सिंह, डॉक्टर रितेश साह, कमल जगाती, कर्नल जोशी और शैलेंद्र चौधरी ने नशे के खतरों और इसे रोकने के उपायों पर गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने बच्चों को ड्रग्स से दूर रखने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।

**महोत्सव का संचालन और अन्य गतिविधियां**

कार्यक्रम का सफल संचालन मीनाक्षी कीर्ति, नवीन पांडे और प्रोफेसर ललित तिवारी द्वारा किया गया। इस दौरान श्री राम सेवक सभा ने सभी दुकानदारों के लिए भोजन की व्यवस्था की और उनसे आग्रह किया कि वे भंडारा कक्ष में दोनों वक्त भोजन करें।

मंदिर परिसर में श्री नंदा चालीसा का पाठ भी किया गया, जिसमें बिमल चौधरी, पारस जोशी, दीपा चौधरी, मोहित लाल साह, कैलाश जोशी, हीरा सिंह, भुवन बिष्ट, मंजू रौतेला और सुमन साह ने हिस्सा लिया। महोत्सव में सीधे प्रसारण के माध्यम से विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चाएं की गईं, जो आयोजन को और भी यादगार बना गईं।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नंदादेवी महोत्सव: बारिश थमी, मेले में आज चहल-पहल की उम्मीद; द…

गणेश चंद्र काण्डपाल , नैनीताल **नैनीताल, १४ सितंबर नंदादेवी महोत्सव के दौरान पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश और हवाओं ने मेले की रौनक फीकी कर द…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी में लगातार बारिश से तबाही: 57 मार्ग अवरुद्ध, एक व्यक्ति…

### हल्द्वानी में लगातार बारिश से तबाही: 57 मार्ग अवरुद्ध, एक व्यक्ति की मौत, जलभराव और आपूर्ति बाधित #### भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त उत्तराखंड के हल्द्…

खबर पढ़ें