by Ganesh_Kandpal
July 3, 2024, 11:03 a.m.
[
400 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल । मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक लगातार जारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश से नैनीताल जिले का एक स्टेट हाइवे व 13 ग्रामीण मार्ग बंद हुए हैं। जिनको खोलने के लिये जे सी बी मौके पर भेजी गई हैं। नैनीताल को जोड़ने वाले भवाली मार्ग में सुबह के समय केंट के पास भारी मलवा आया । जिसे हटा दिया गया है। नैनीताल हल्द्वानी रोड में डोलमार के समीप पहाड़ी से मलवा आया। जिससे काफी देर तक यातायात बाधित हुआ । कालाढुंगी रोड में मंगोली के निकट बूढ़ा पहाड़ व प्रिया बेंड के पास मलवा आने से यातायात बाधित हुआ। जहां मलवा हटाने के लिये जे सी बी लगाई गई है। रात्रि से हो रही मूसलाधार बरसात से शहर के विभिन्न इलाकों में जल भराव होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट टीम सहित मौके पर मौजूद रहे। जल भराव निकासी के लिए जगह-जगह जेसीबी लगाकर भारी बरसात में प्रशासन की टीम जुटी रही। सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने रकसिया नाला, कलसियानाला, हाइडल गेट, एसबीआई चौराहा, देवखड़ी नाला सहित कई इलाकों का निरीक्षण कर मौके पर जेसीबी लगाकर जल भराव से निकासी की मॉनिटरिंग की।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से ही लगातार हुई मूसलाधार बरसात की वजह से शहर में कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति और कई स्थानों पर नहरो के ओवरफ्लो होने पर परेशानी शुरू हुई। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए भारी बरसात में सरकारी मशीनरी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई टीम सहित स्थलीय निरीक्षण को निकले। उन्होंने काठगोदाम क्षेत्र में रकसिया नाला, कलसिया नाला, हाइडल गेट, देवखड़ी नाला, एसबीआई चौराहा, सहित जल भराव वाले इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। और कई स्थानों पर मौके पर जेसीबी लगाकर जल निकासी की मॉनिटरिंग की और अधिकारियों को मौके पर डटे रहने के निर्देश दिए।
भारत मौसम विभाग, देहरादून से दिनांक 03 जुलाई, 2024 को प्रातः 10:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में दिनाँक 04.07.2024 से दिनांक 06.07.20…
खबर पढ़ेंटनकपुर के निकटवती ग्राम निवासी एक युवक व उसकी बुआ को सांप ने काट लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानका…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.