विंटर कार्निवाल: द्वितीय दिवस पर लोक-संगीत व स्टार नाइट से गूंज उठा नैनीताल
December 25, 2025
•
90 views
मनोरंजन
नैनीताल: द शीतकालीन पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने तथा स्थानीय संस्कृति, लोककला एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के उद्देश्य से नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जा रहे विंटर कार्निवाल के अंतर्गत बुधवार सायं द्वितीय दिवस पर भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत लोक एवं आधुनिक कार्यक्रमों ने न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। पहाड़ की सांस्कृतिक खुशबू और आधुनिक संगीत के संगम ने नैनीताल को उत्सवमय वातावरण से भर दिया, जहाँ दर्शक देर रात तक झूमते नजर आए।
कार्यक्रम में माननीय उच्च न्यायालय के विभिन्न न्यायाधीशों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिलाधिकारी श्री ललित मोहन रयाल द्वारा सभी अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
लोक कलाकार गिरीश बरगली, इंदर आर्या एवं किसन महिपाल ने पारंपरिक लोकगीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं पंकज जीना की प्रस्तुति ने भी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
उत्तराखण्ड के लोकप्रिय स्टार गायक पवनदीप राजन ने कुमाऊँनी एवं हिन्दी गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया।
स्टार नाइट में सुप्रसिद्ध पंजाबी-बॉलीवुड गायक बी प्राक की सशक्त एवं भावनात्मक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को चरम पर पहुँचा दिया। 
उनकी ऊर्जावान गायकी पर युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और पूरा परिसर तालियों की गूंज से भर उठा।
धामी सरकार की यह पहल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर रही है तथा उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, दर्जा राज्यमंत्री शांति महरा, नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, आयुक्त कुमाऊँ/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पर्यटक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!