तल्लीताल व्यापार मंडल चुनाव: 1 से 11 जनवरी तक चलेगा सदस्यता अभियान
December 28, 2025
•
42 views
व्यापार
नैनीताल: तल्लीताल व्यापार मंडल के आगामी चुनावों को लेकर आज चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदस्यता अभियान चलाने तथा सदस्यता के लिए आवश्यक मापदंडों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
निर्णय लिया गया कि 01 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक वृहद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान तल्लीताल व्यापार मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी व्यापारी अपना सदस्यता पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।
सदस्यता के लिए मुख्य रूप से 7 प्रकार के पंजीकरण प्रमाण अनिवार्य होंगे, जिनमें फूड सेफ्टी लाइसेंस, जीएसटी, उद्यम आधार, श्रम विभाग का पंजीकरण, बिजली का बिल, रेंट एग्रीमेंट तथा फर्म का चालू खाता शामिल हैं। प्रत्येक व्यापारी से ₹100 सदस्यता शुल्क, व्यापारी की दो फोटो एवं प्रतिष्ठान की फोटो (बोर्ड सहित) ली जाएगी।
चुनाव समिति द्वारा अवगत कराया गया कि सदस्यता पंजीकरण हेतु नवज्योति क्लब, तल्लीताल बाजार (आनंद स्टोर के सामने) को कार्यालय बनाया गया है।
पंजीकरण का समय सोमवार से शनिवार दोपहर 1 से 4 बजे तक तथा रविवार को सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री अंचल पंत द्वारा 5 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया। इसमें सह मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में श्री हरीश छाबड़ा एवं श्री घनश्याम बेलवाल, जबकि चुनाव अधिकारी के रूप में श्री प्रतीक साह, श्री वैभव साह एवं श्री आयुष भंडारी को मनोनीत किया गया।
चुनाव समिति ने तल्लीताल क्षेत्र के सभी व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि वे समय रहते अपना सदस्यता पंजीकरण कराकर चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।

Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!