गरमपानी में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित, 107 शिकायतें दर्ज
December 17, 2025
•
128 views
जनहित
नैनीताल: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: गरमपानी में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित, 107 शिकायतें दर्ज — अधिकांश का मौके
राज्य सरकार के जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत श्री कैंचीधाम तहसील की न्याय पंचायत गरमपानी में महिला सभागार खैरना में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने किया।
शिविर में कुल 107 शिकायतें पंजीकृत की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को समयबद्ध निर्देश दिए गए। शिविर में पेयजल, सड़क, विद्युत, सिंचाई, भूमि विवाद एवं वन्य जीवों से फसल नुकसान से संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं।
सहकारी समिति गरमपानी में वित्तीय अनियमितता एवं जमापूंजी वापस न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। 
साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाली ढकने, रिफ्लेक्टर लगाने तथा दुर्घटनाकी रोकथाम के निर्देश दिए गए।
शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम जनता को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग सहित आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, कृषि, पशुपालन, रोजगार व अन्य विभागों द्वारा मौके पर सेवाएं दी गईं।
इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख अंकित शाह, सांसद प्रतिनिधि मदन मोहन कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि रमेश सुयाल, उप जिलाधिकारी कैंचीधाम मोनिका, खंड विकास अधिकारी पंकज जोशी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!