स्थानांतरण आदेश के विरोध की पड़ी भारी कीमत, वरिष्ठ सहायक को दंड
January 02, 2026
•
66 views
जनहित
नैनीताल: स्थानांतरण आदेश के विरोध में सार्वजनिक मंच से शासकीय निर्णय की आलोचना करना, कार्यालय परिसर में उग्र प्रदर्शन व नारेबाजी करना तथा शासकीय कार्यवृत्त में दुराशयपूर्वक छेड़छाड़ करना राजस्व विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक विजय सिंह गैड़ा को महंगा पड़ गया।
मामले की विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
इस संबंध में जारी आदेश में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि संबंधित कार्मिक द्वारा सेवा संबंधी मामलों में बाह्य दबाव बनाने का प्रयास किया गया, जो एक लोक सेवक से अपेक्षित आचरण के विपरीत है।
इन कृत्यों को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए वरिष्ठ सहायक विजय सिंह गैड़ा की भर्त्सना की गई है तथा उनकी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां दो वर्षों की अवधि के लिए रोके जाने के आदेश पारित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय सेवकों से अनुशासन, मर्यादा एवं नियमों के पालन की अपेक्षा की जाती है और इस प्रकार के आचरण को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!