बिरला चुंगी से कैंचीधाम ट्रैकिंग के साथ नैनीताल विंटर कार्निवाल का समापन
December 26, 2025
•
89 views
खेल
नैनीताल: नैनीताल में सात वर्ष बाद आयोजित चार दिवसीय विंटर कार्निवाल का समापन बिरला चुंगी से कैंचीधाम तक आयोजित 13 किलोमीटर लंबी ट्रैकिंग के साथ हुआ। इस ट्रैकिंग में 20 बच्चों सहित 50 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने हरि झंडी दिखाकर ट्रैकिंग दल को रवाना किया तथा स्वयं भी प्रतिभागियों के साथ पैदल यात्रा की।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि बिरला चुंगी से कैंचीधाम तक के इस पारंपरिक पैदल मार्ग को ईको-ट्यूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसका संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) करेगा। उन्होंने बताया कि इस वैकल्पिक मार्ग के विकसित होने से कैंचीधाम में बढ़ती भीड़ के कारण उत्पन्न यातायात समस्या में कमी आएगी। यह मार्ग प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और पैदल यात्रियों एवं पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
ट्रैकिंग में केएमवीएन के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर, नैनीताल, पंगोट, बगड़ क्षेत्र के छात्र, स्थानीय नागरिक एवं महिलाएं शामिल रहीं। 
सभी प्रतिभागियों ने मार्ग में नीम करौली बाबा के दर्शन किए। विनीत तोमर ने कहा कि भविष्य में केएमवीएन द्वारा इस ट्रैक को बेहतर ढंग से संचालित कर प्रमोट किया जाएगा।
ट्रैकिंग के दौरान नेचर गाइड जीवन सिंह धामी ने प्रतिभागियों को स्थानीय वनस्पतियों, प्राकृतिक सौंदर्य एवं प्रवासी पक्षियों की जानकारी दी। साथ ही ट्रैकिंग रूट पर स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, नैनीताल व्यापार मंडल से जुड़े प्रतिनिधि एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!