नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर तक भव्य विंटर कार्निवाल–2025 का आयोजन
December 21, 2025
•
94 views
मनोरंजन
नैनीताल: जनपद नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने और स्थानीय संस्कृति, लोककला, हस्तशिल्प व आजीविका से जुड़ी गतिविधियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक “विंटर कार्निवाल–2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय ने जानकारी देते हुए बताया कि विंटर कार्निवाल के अंतर्गत नगर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर सांस्कृतिक, पर्यटन एवं मनोरंजन से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्निवाल में सांस्कृतिक झांकियां, लोकनृत्य एवं लोकगीत, बैंड शो, बोट रेस, दीप प्रज्वलन कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, टांकी बैंड, ऐपण प्रतियोगिता, विंटर लाइन, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, एस्ट्रो टूरिज्म, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग, नुक्कड़ नाटक तथा लाइट एंड साउंड शो जैसे आकर्षण आमजन और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों, स्थानीय संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। विंटर कार्निवाल–2025 से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलने के साथ-साथ पर्यटन, होटल व्यवसाय, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों को भी नया संबल मिलेगा।
प्रशासन द्वारा आमजन एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों से अपील की गई है कि वे इस सांस्कृतिक महोत्सव में सहभागिता कर नैनीताल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!