नैनीताल विंटर कार्निवाल में कला, संस्कृति और परंपरा का भव्य प्रदर्शन
December 23, 2025
•
217 views
मनोरंजन
नैनीताल: नैनीताल विंटर कार्निवाल के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्थानीय विधायक सरिता आर्या एवं अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने हरी झंडी दिखाकर भव्य कार्निवाल झांकी का शुभारंभ किया। झांकी तल्लीताल डांठ से प्रारंभ होकर माल रोड होते हुए फ्लैट्स मैदान, मल्लीताल में सम्पन्न हुई।
कार्निवाल झांकी में कला और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। देश–विदेश से आए पर्यटकों तथा स्थानीय नागरिकों ने रंगारंग प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। झांकी में लखिया भूत की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही, जिसने पारंपरिक लोक कला की सजीव झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में बाबा दीप सिंह गतका ग्रुप द्वारा प्रस्तुत रोमांचक करतबों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहस, अनुशासन और परंपरा से जुड़ी इस प्रस्तुति को खूब सराहना मिली। वहीं रं कल्याण संस्था, हल्द्वानी द्वारा रं संस्कृति तथा तिब्बती कम्युनिटी, नैनीताल के माध्यम से सीमावर्ती तिब्बती संस्कृति की मनोहारी झलक भी प्रस्तुत की गई।
झांकी के दौरान कुमाऊं रेजिमेंट एवं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बैंड की सुमधुर धुनों ने वातावरण को देशभक्ति के जज़्बे से भर दिया। 
इसके पश्चात नैनी झील में यॉट एवं रोइंग बोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि नैनीताल विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ. सरस्वती खेतवाल, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, उप जिलाधिकारी नाजिश खलीक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, महासचिव वेद शाह, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति शाह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पर्यटक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!