मुख्यमंत्री धामी ने मल्लीताल गुरुद्वारे में टेका माथा, वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि
December 26, 2025
•
34 views
सामान्य
नैनीताल: मुख्यमंत्री धामी ने मल्लीताल गुरुद्वारे में टेका माथा, वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को
नैनीताल के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मल्लीताल स्थित गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेका और वीर बाल दिवस के अवसर पर दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी तथा उनके चारों साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह—की महान शहादत को श्रद्धापूर्वक नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों का बलिदान साहस, धर्मनिष्ठा और त्याग का अनुपम उदाहरण है, जो न केवल भारत बल्कि विश्व इतिहास में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा साहिबजादों के बलिदान 
को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिससे आने वाली पीढ़ियां उनकी वीरता और पराक्रम से प्रेरणा लेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पायु में धर्म, सत्य और न्याय की रक्षा हेतु साहिबजादों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान युवाओं को राष्ट्रभक्ति, शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी डॉ. अनिल कपूर डब्बू, नवीन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, गुरू सिंह सभा के प्रधान सरदार जोगेंदर सिंह आनंद, सचिव अमरप्रीत सिंह नोनू सहित अन्य पदाधिकारी एवं संगतजन उपस्थित रहे। साथ ही आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!