नैनीताल–कालाढूंगी मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, छह घायल
December 28, 2025
•
134 views
दुर्घटना
नैनीताल: नैनीताल–कालाढूंगी सड़क पर बजून मोड़ के पास रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खतरनाक मोड़ पर क्रेटा और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर में छह लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में सवार लोग बुरी तरह चोटिल हो गए।
हादसे में झारखंड निवासी 30 वर्षीय महिला पुष्पलता गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं यूपी निवासी गौतम बुद्ध के सिर में गंभीर चोट आने पर उन्हें सीटी स्कैन के लिए भेजा गया। अन्य घायलों का उपचार बीडी पांडे जिला अस्पताल, नैनीताल में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को वाहनों से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। 
घायल मनोज कुमार ने बताया कि वे सभी नैनीताल घूमकर नोएडा लौट रहे थे, तभी बजून मोड़ पर सामने से आ रही कार से अचानक टक्कर हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। स्थानीय लोगों ने बजून मोड़ को हादसों का कारण बताते हुए यहां अतिरिक्त सुरक्षा उपाय और संकेतक लगाने की मांग की है।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!