फांसी गधेरा में कार ने तीन पेंटरों को मारी टक्कर, दो गंभीर घायल, पुलिस वाहन व शराब के आरोप
December 25, 2025
•
328 views
दुर्घटना
नैनीताल: फांसी गधेरा में कार ने तीन पेंटरों को मारी टक्कर, दो गंभीर घायल, पुलिस वाहन व शराब के आरोप
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों लहूलुहान हो गए। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति टक्कर के बाद रेलिंग से जा टकराया और उसे भी चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या UK04 AM 0069 है, जिस पर पुलिस का लोगो लगा हुआ बताया जा रहा है। कार में दो लोग सवार थे, जो फांसी गधेरा से पुलिस लाइन की ओर जा रहे थे। पुरानी जिला जज की कोठी मोड़ पर कार चालक ने तीनों पर वाहन चढ़ा दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार सवारों ने शराब पी रखी थी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन करीब एक घंटे तक न तो एंबुलेंस पहुंची और न ही पुलिस। 
इस दौरान घायल सड़क पर तड़पते रहे।
स्थिति गंभीर होने पर स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायलों को बी.डी. पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
बताया गया कि तीनों घायल पेंटर हैं और आर्मी भवन में काम करने जा रहे थे। तीनों हरि नगर निवासी हैं।
घायलों की पहचान—
• बिहारी लाल (60) पुत्र हीराराम
• पप्पू (50) पुत्र पादीराम
• राजू (48) पुत्र बाबूलाल
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल एवं थानाध्यक्ष मनोज नयाल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल ने बताया कि कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, सभी का उपचार चल रहा है और जरूरत पड़ने पर रेफर किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!