by Ganesh_Kandpal
March 9, 2025, 11:59 p.m.
[
449 |
0
|
0
]
<<See All News
“नैनीताल पुलिस की सख्ती: नशे में वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार, वाहन सीज”
जनपद नैनीताल में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी श्री पी.एन. मीणा के निर्देशन में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोहरा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतीश उपाध्याय व पुलिस टीम ने 9 मार्च 2025 की सुबह 04:50 बजे एक स्विफ्ट कार (UP83U7473) को रोककर चेक किया। वाहन चालक सचिन कुमार यादव (निवासी संजय नगर, बरेली) बिना ड्राइविंग लाइसेंस और कागजात के शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।
“शराब के नशे में कर रहे थे उत्पात, पुलिस ने किया काबू”
गाड़ी में सवार चार अन्य युवक भी शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे। पुलिस ने इनका मेडिकल परीक्षण कराया, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई—
1. सुखराम (20 वर्ष) – संजय नगर, बरेली
2. शिवम दिवाकर (20 वर्ष) – संजय नगर, बरेली
3. अभिषेक कुमार (19 वर्ष) – नवाबीगंज, बरेली
4. अभय (18 वर्ष) – बहोनी, पीलीभीत
इन सभी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
“नैनीताल पुलिस का सख्त संदेश – नशे में वाहन चलाया तो होगी सख्त कार्रवाई!”
यह कार्रवाई दिखाती है कि नैनीताल पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आ रही है। ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहने की जरूरत है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई से बचना मुश्किल होगा।
वनाग्नि रोकथाम के लिए वन विभाग ने की फायर ड्रिल, समुदायों की भागीदारी बढ़ाई नैनीताल। वनाग्नि काल 2025 के दौरान जंगलों को आग से बचाने और प्रभावी नियंत्रण…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी में गोलीकांड: जजी कोर्ट के बाहर युवक को मारी गई गोली, हालत गंभीर हल्द्वानी। रविवार देर शाम हल्द्वानी में एक सनसनीखेज गोलीकांड की घटना सामने आई।…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.