• 10 हज़ार महाशीर मत्स्य बीज का नैनीझील में किया संचय , बीज के संचयन से झील का होगा संरक्षण व संवर्धन

by Ganesh_Kandpal

July 23, 2022, 5:31 p.m. [ 259 | 0 | 1 ]
<<See All News



• नैनीझील की सेहत में सुधार के लिए जिलाधिकारी की विशेष पहल के तहत शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में महाशीर प्रजाति के दस हजार मत्स्य बीज का नैनीझील में संचयन किया गया। महाशीर संरक्षण एवं संवर्धन अभियान के तहत बोट हाउस क्लब के निकट हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान भीमताल के निदेशक पीके पाण्डे एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से महाशीर मछली के बीज का संचयन नैनीताल झील में किया।
 • श्री गर्ब्याल ने कहा कि पहले भी झील में सिल्वर/कॉमन कार्प एवं महाशीर मछलियॉ झील में डाली गई। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने बताया कि कॉमन कार्प प्रजातियों की मछलियॉ पानी के अन्दर लिपनिंग करती है जिससे झील को नुकसान हो सकता है वर्तमान में झील 67 प्रतिशत मछलियॉ है। इसे ध्यान में रखते वैज्ञनिकों की सलाह पर झील में कॉमन कार्प मछलियों को सीमित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं तथा आगे भी चरणबद्व रूप से अन्य झीलों में भी महाशीर मछलियों को डाला जायेगा।
 • शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशक भीमताल पीके पाण्डे ने बताया कि यह कार्यक्रम लद्दाख से अरूणाचल प्रदेश तक चलाया जा रहा है, इसका मुख्य उद्ेश्य महाशीर मछलियों को बढ़ावा देने का हैं इसी उद्देश्य से आज नैनीताल झील में मछलियों के बीज को झील में डाला जा रहा है जो तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जायेगें।
 • इस अवसर पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा, जिला विकास प्राधिकरण परियोजना अभियन्ता एलएम साह, शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान डॉ आरएस पतलिया, डॉ अख्तर आदि अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

आधे घंटे की बारीश ने डराया,सात नंबर इलाक़े में हुआ भूस्खलन

नैनीताल। सात नंबर क्षेत्र में स्नोव्यू के पास शनिवार की अपरान्ह में हुई आधे घंटे कीवर्षा के दौरान भूस्खलन हुआ है। जिससे क्षेत्र में अफरा- -तफरी मच गई और दहशत …

खबर पढ़ें
Card image cap Local

दुष्कर्म के आरोपी एनएसयूआई के पूर्व ज़िला अध्यक्ष की अग्रिम ज़मानत …

नैनीताल। हाईकोर्ट ने महिला से दुष्कर्म मामले में आरोपी एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष कीअग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्त…

खबर पढ़ें