by Ganesh_Kandpal
Oct. 18, 2024, 7:14 p.m.
[
378 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल हॉकी एकेडमी ने 2-1 से जीता अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024
नैनीताल, 18 अक्टूबर 2024: डीएसए मैदान में आयोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024 के फाइनल मुकाबले में नैनीताल हॉकी एकेडमी ने हल्द्वानी को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट का आयोजन नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा जिला प्रशासन नैनीताल के सहयोग से किया गया था और इसे सेंचुरी पल्प एंड पेपर, लालकुआं ने प्रायोजित किया।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी तथा मोहित आर्या थे। डीएसए महासचिव अनिल गड़िया सहित अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अनीता बोरा बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में अनीता बोरा को “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का पुरस्कार दिया गया। वहीं, विमलेश, रेनू, और हेमा को प्रोमिसिंग प्लेयर का सम्मान मिला।
एन.के.आर्या चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहित आर्या और मॉर्निंग क्लब ने खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए। महासचिव ओलंपियन राजेन्द्र रावत ने सह प्रायोजकों नैनीताल बैंक और दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक का आभार व्यक्त किया।
तकनीकी कमेटी और संचालन टीम का योगदान
मैच के अंपायर डा. मनोज बिष्ट और मंजुल सनवाल थे, जबकि संचालन डा. ललित तिवारी और हरीश सिंह राणा ने किया। तकनीकी कमेटी में दीपक साह, संजय गुप्ता, राजेश साह, और अनिल रावत का विशेष योगदान रहा।
प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन के दौरान अध्यक्ष मुकेश जोशी, घनश्याम लाल साह, मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, चन्द्र लाल साह, भुवन बिष्ट, देवेंद्र साह, अजय साह, विमल चौधरी, राजेन्द्र लाल साह, राजेन्द्र बिष्ट, बहादुर रावत, अक्षय चौधरी, हरीश चौधरी, अतुल साह, सुदर्शन लाल साह, मोहित साह, गोधन सिंह बिष्ट, मनीष, संदीप, हिमांशु, और दीपक भी उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन ने नैनीताल में हॉकी को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
नैनीताल में अंडर-15 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन नैनीताल, 18 अक्टूबर 2024: नैनीताल जिमखाना, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन (डीएसए), और खेल …
खबर पढ़ेंअल्मोड़ा में टू व्हीलर टैक्सी को मिली हरी झंडी, बसों में ई-टिकटिंग लागू RTA की बैठक में 27 नवनिर्मित मार्गों पर वाहन संचालन को मंजूरी हल्द्वानी/अल्मोड़ा,…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.