by Ganesh_Kandpal
May 24, 2024, 6:09 p.m.
[
311 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। नैनीताल -हल्द्वानी मार्ग पर कार खाई में गिर गई।हादसे में पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार पर्यटकों की कार यूपी 42 एयू 4444 नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। डोलमार के समीप अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर खाई में गिर गयी। कार में सवार बच्चे, महिलाओं समेत ११ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पर्यटक अयोध्या से नैनीताल घूमने आए थे। वही सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और स्थानीय लोगों की सहयात से पर्यटकों को खाई से निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया। कार में कुल 12 लोग सवार थे। जिनमें पांच बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। घायलों की स्थिति गंभीर है। दुर्घटना होते ही चीख पुकार मच गई। वही सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस कर्मियों, चौकी इंचार्ज अवनीश मौर्या ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई थी।
इस हादसे में सुल्तानपुर निवासी राजेंद्र जयसवाल,अयोध्या निवासी निधि, विशाल, कमला, गीता, रीता, आयुष, गुलाब, साधना, समरि और संस्कार घायल हुए हैं।जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
ज़्योलीकोट के चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते घटना घटने की संभावना है। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं।
इस दौरान ज़्योलीकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य, विजयशंकर, और स्थानीय लोग मौजूद थे।
नैनीताल जिला न्यायालय के अधिवक्ता निखिल बिष्ट ने भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। आज जिला बार सभागार में आयोजित…
खबर पढ़ेंनैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र से दिन दहाड़े स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद स्कूटी समेत पर्यटक को पकड़ …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.