by Ganesh_Kandpal
Oct. 15, 2023, 7:11 p.m.
[
661 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी ने 67वें दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।मल्लीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर में नवरात्र में हर साल आयोजित होने वाले सर्बजनिन मां दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है।मंदिर परिसर में सितारगंज से आए मूर्तिकार विश्वजीत अपने हाथों से लकड़ी, मिट्टी और पिरुल का उपयोग करके माता की सुंदर मूर्ति का निर्माण कार्य कर रहे हैं
रविवार को नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा पूजा की तैयारी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विधायक सरिता आर्या मां नैना देवी मंदिर परिसर पहुंची। जहां उन्होंने दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों से बातचीत की और मूर्तिकार विश्वजीत से उनकी कला के बारे में जानकारी ली।
मूर्तिकार विश्वजीत ने बताया कि मूर्तियों को पूर्ण रूप से प्राकृतिक चीजों से बनाया जा रहा है, ताकि विसर्जन के दौरान पर्यावरण पर इसका बुरा असर न पड़े. उन्होंने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में मूर्तियों के आकार को बढ़ाया गया है. जिसमें 3 फुट से लेकर 7 फुट तक ऊंची मूर्तियां बनाई जा रही हैं, जो बेहद आकर्षक होंगी। मूर्तियों में रंग रोगन का कार्य शुरू हो चुका है।
इस दौरान अध्यक्ष चंदन कुमार दास ,उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,महासचिव नरदेव शर्मा, राकेश कुमार, भास्कर बिष्ट, भाष्कर महतोलिया, प्रेम कुमार शर्मा, शिवराज नेगी, किशन सिंह अधिकारी, दिनेश चंद्र भट्ट सहित अन्य सदस्य तैयारियों में लगे हुए है।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में डी एस बी वनस्पति विज्ञान के दो शोध छात्राओ का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी हायर एजुकेशन में गैजेटेट क्लास वन पद पर चयन हुआ…
खबर पढ़ेंनैनीताल में होटल गाइड ने पर्यटक की गाड़ी को सड़क किनारे पार्क करने के नाम पर वहां खड़ी एस.यू.वी.500 से टकरा दिया। इस टक्कर से दोनों गाड़ियों के साथ दूकान…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.